<p> पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को जानलेवा हमला हुआ है. दबोचे गए एक हमलावर ने मीडिया को बताया कि वह सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, हमलावर ने कहा, ''इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे. वह अजान के साथ डेक लगाकर शोर कर रहे थे. मैं सिर्फ और सिर्फ <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/5fapFVh" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> को मारना चाहता था.'' हमलावर ने आगे बताया, ''मेरे पीछे कोई नहीं है. मैं अकेला ही आया था. जिस दिन से लाहौर से चला था, उसी दिन इमरान को मारने का प्लान था.''</p>
from india https://ift.tt/D19qS3J
via
0 Comments