<p style="text-align: justify;"><strong>By Elections Upchunav Voting Live:</strong> देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है. ये उपचुनाव क्षेत्रीय दलो के लिए टेस्ट है तो वहीं बीजेपी के लिए दबदबा कायम रखने की बड़ी चुनौती है. महाराष्ट्र छोड़कर विधानसभा के सभी सीटों पर बीजेपी का कांग्रेस या स्थानीय पार्टियों से सीधा मुकाबला है.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश के एकमात्र सीट गोला गोकर्णनाथ पर उपचुनाव हो रहा है. बीजेपी विधायक अरविंद गिरि के निधन की वजह से सीट खाली हुई है. बीजेपी ने दिवगंत विधायक के 26 वर्षीय बेटे अमन गिरी को उम्मीदवार बनाया है. अमन का मुकाबला सपा के विनय तिवारी से है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 राज्यों के 7 सीटों पर मतदान</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ</li> <li style="text-align: justify;">बिहार की मोकामा और गोपालगंज</li> <li style="text-align: justify;">हरियाणा की आदमपुर</li> <li style="text-align: justify;">महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट</li> <li style="text-align: justify;">ओडिशा की धामनगर </li> <li style="text-align: justify;">तेलंगाना की मुनुगोडे सीट</li> </ul> <p style="text-align: justify;">भाजपा पहली बार मोकामा सीट से चुनाव लड़ रही है, पूर्व के चुनाव में वह इस सीट को अपने सहयोगियों के लिए छोड़ती थी. भाजपा और राजद दोनों ने ही इस सीट पर बाहुबलियों की पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. मोकामा में भाजपा ने सोनम देवी को मैदान में उतारा है, जो एक स्थानीय बाहुबली ललन सिंह की पत्नी हैं और अनंत सिंह का विरोध करती रही हैं. राजद ने इस सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को उम्मीदवार बनाया है. मोकामा में उपचुनाव राजद विधायक अनंत कुमार सिंह को अयोग्य ठहराए जाने के कारण कराया जा रहा है.</p>
from india https://ift.tt/P9VxZN1
via
0 Comments