<p style="text-align: justify;"><strong>Congress Blames BJP:</strong> त्रिपुरा के अगरतला में रानीबाजार और खैरपुर के बीच भारत जोड़ो यात्रा के दौरान त्रिपुरा कांग्रेस नेता व दूसरी बार चुने गए विधायक सुदीप रॉय बर्मन पर हमला हुआ है. उन्हें चोट पहुंची है और उनकी कार में भी तोड़फोड़ की गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दो महीने से कम समय में दूसरी बार विधायक सुदीप रॉय बर्मन पर बीजेपी ने हमला किया है. कांग्रेस के कई अन्य नेता व समर्थक भी घायल हुए हैं. सुदीप रॉय बर्मन के साथ दो पार्टी महिला कार्यकर्ता के भर्ती होने की सूचना मिली है.</p> <p style="text-align: justify;">त्रिपुरा के अगरतला जिले के बाहरी इलाके रानीबाजार और खैरपुर के बीच गुरुवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हमले की जानकारी दी जा रही है. बीजेपी ने खुद को हमले से दूर कर लिया है. हालांकि कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह हमला उस समय हुआ. जब वे पुलिस हिरासत में थे और उन्हें एडी नगर पुलिस लाइन की ओर एक हिरासत शिविर में ले जाया जा रहा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस नेता राधेश्याम साहा ने दी यह जानकारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता राधेश्याम साहा ने प्रकरण की जानकारी देते हुए कहा कि "हम रानीबाजार से खैरपुर के बीच निर्धारित भारत जोड़ो पदयात्रा से लौट रहे थे. पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी थी. ऐसे में हम सभी को गिरफ्तार कर लिया गया था. जब हमारे कुछ नेता अपने निजी वाहन से चल रहे थे. जबकि अन्य नेता पुलिस वाहनों में अपने समर्थकों के साथ चल रहे थे. हिरासत शिविर की ओर ले जाने पर भाजपा के गुंडों हम पर पुलिस के सामने हमला कर दिया. पुलिसकर्मी मूक दर्शक बनक देखते रहे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जीबी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है इलाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">हमले से घायल हुए कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन और दो पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं का इलाज अगरतला के जीबी पंत अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. कांग्रेस ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. नेताओं ने कांग्रेस विधायक के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="'CBI-ED मेरे घर में खोल ले अपना दफ्तर'- abp न्यूज़ से बोले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव" href="https://ift.tt/zLvPtF9" target="">'CBI-ED मेरे घर में खोल ले अपना दफ्तर'- abp न्यूज़ से बोले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title=" Watch: चहेते फिल्म स्टार को देखने के लिए केरल के मॉल में उमड़ी भीड़, घबराये आयोजकों ने उठाया ये कदम" href="https://ift.tt/VOGDCZf" target=""> Watch: चहेते फिल्म स्टार को देखने के लिए केरल के मॉल में उमड़ी भीड़, घबराये आयोजकों ने उठाया ये कदम</a></p>

from india https://ift.tt/AKmDqfO
via