<p style="text-align: justify;"><strong>Corbevax Vaccine:</strong> कोरोना (Covid-19) से लड़ाई में अब एक और हथियार आ गया है. बायोलॉजिकल ई. लिमिटेड ने हाल ही में कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को सार्वजनिक और निजी दोनों टीकाकरण केंद्रों (Vaccination Centers) में उपलब्ध करा दिया है. इस वैक्सीन को कोविन एप (Cowin APP) के जरिए शुक्रवार से बूस्टर डोज (Booster Dose) के रूप में भी लिया जा सकता है. </p> <p style="text-align: justify;">कॉर्बेवैक्स को 18 साल और उससे अधिक की उम्र का कोई भी व्यक्ति लगवा सकता है. यह खुराक कोवैक्सीन और कोविशील्ड लगवाए हुए व्यक्ति भी लगवा सकते हैं. अपने दोनों डोज पूरा कर चुके लोग इस वैक्सीन को बूस्टर शॉट के रूप में ले सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने बच्चे ले चुके हैं कोविड वैक्सीन?</strong><br />दवा निर्माता कंपनी बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उसने केंद्र सरकार को अब तक कार्बेवैक्स टीके के 10 कोरड़ टीकों की आपूर्ती कर दी है. भारत के पहले स्वदेशी आरबीडी प्रोटीन सबयूनिट 'कॉर्बेवैक्स' टीके को 16 मार्च 2022 को 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए मंजूरी प्रदान की गयी थी. अब तक कॉर्बेवैक्स टीके की करीब सात करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं और 2.9 करोड़ बच्चे टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितने लोग दे चुके हैं कॉर्बेवैक्स वैक्सीन को मंजूरी?</strong><br />केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को 18 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को 'कॉर्बेवैक्स' टीके की बूस्टर खुराक देने को मंजूरी दे दी, जो कोविशील्ड या कोवैक्सीन टीके की दो खुराक ले चुके हैं. देश में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब पहली और दूसरी खुराक के तौर पर दिए गए टीके से अलग किसी टीके को बतौर एहतियाती खुराक लगाने की अनुमति दी गयी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एहतियाती के तौर पर ले सकेंगे कोविड की खुराक</strong><br />स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की टीकाकरण मंजूरी, राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के कोविड-19 (Covid-19) कार्य समूह द्वारा हाल ही में की गई सिफारिशों पर आधारित है. 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों को कोवैक्सीन (Covaccine) या कोविशील्ड (Covishield) की दूसरी खुराक लिये छह महीने या 26 सप्ताह हो गये हैं, उनके लिए कॉर्बेवैक्स (Corbevax) एहतियाती खुराक के तौर पर उपलब्ध होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra: कैबिनेट विस्तार में देरी के बाद अब विभागों को लेकर BJP-शिंदे में खींचतान, जानें- कहां फंसा है पेंच?" href="https://ift.tt/gwXUJkz" target="">Maharashtra: कैबिनेट विस्तार में देरी के बाद अब विभागों को लेकर BJP-शिंदे में खींचतान, जानें- कहां फंसा है पेंच?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Abdul Rauf Azhar: कंधार अपहरण से पुलवामा हमले तक मुख्य साजिशकर्ता रहा है आतंकी रऊफ अजहर, चीन ने बैन होने से बचाया" href="https://ift.tt/PnkXQsG" target="">Abdul Rauf Azhar: कंधार अपहरण से पुलवामा हमले तक मुख्य साजिशकर्ता रहा है आतंकी रऊफ अजहर, चीन ने बैन होने से बचाया</a></strong></p>
from india https://ift.tt/Vrt9TB6
via
0 Comments