<p style="text-align: justify;"><strong>Sonali Phogat Murder Case:</strong> बीजेपी नेता और अभिनेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में हर रोज बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने पहले सोनाली फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था. इसके बाद जांच में ड्रग्स (Drugs) का एंगल सामने आने के बाद दो और लोगों की गिरफ्तारी हुई. गोवा पुलिस (Goa Police) ने आज कर्लीज रेस्तरां (Curlie's Restaurant) के मालिक एडविन न्यून्स (Edwin Nunes), कथित मादक पदार्थ तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर (Dattaprasad Gaonkar) को गिरफ्तार किया है. </p> <p style="text-align: justify;">एडविन न्यून्स और दत्ता प्रसाद गांवकर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. दत्ता प्रसाद गांवकर अंजुना के उस होटल का कर्मचारी है, जहां सोनाली फोगाट ठहरी थीं. दत्ता प्रसाद गांवकर, द ग्रैंड लियोनी का वेटर स्टाफ है जो यहां के कस्टमर को ड्रग देकर कर्लीज नाइट क्लब भेजने का काम करता था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>दत्ता प्रसाद गांवकर ऐसे ढूंढता था शिकार</strong></p> <p style="text-align: justify;">गोवा पुलिस को जांच में पता चला है कि कर्लीज क्लब ओनर एडविन और ड्रग पैडलर दत्ता प्रसाद के आपसी संबंध थे. दोनों आरोपी एक दूसरे से काफी समय से कर्मशियल रूप जुड़े थे. जो कस्टमर लियोनी रिसॉर्ट में रूकता था उसे दत्ता प्रसाद कर्लीज क्लब जाने का सुझाव देता था और ड्रग्स भी मुहैया करवाता था. प्रसाद एक वेटर के रूप में स्लीपर सेल का काम करता था, लेकिन उसका असली काम नशे की खेप को ड्रग माफिया के जरिये खरीदना और कस्टमर को टारगेट कर उन तक पहुंचना है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फैला हुआ है ड्रग्स का जाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">दत्ता प्रसाद गांवकर और उसका ड्रग कार्टेल नार्थ गोवा के अंजुना बीच के इलाके और इसके आसपास करीब 200 से ज्यादा होटल और रिसॉर्ट के मालिकों के संपर्क में रहता था. ये सिंडिकेट उन कस्टमर को टारगेट करता है जो एन्जॉय करने या छुटियां मनाने गोवा आते हैं. गोवा पुलिस ने दत्ता प्रसाद और एडविन न्यून्स के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या दोनों को थी हत्या की जानकारी?</strong></p> <p style="text-align: justify;">अब गोवा पुलिस ये जांच कर रही है कि क्या दत्ता प्रसाद और एडविन को सुधीर सांगवान और सुखविंदर के द्वारा रची गई इस हत्याकांड की साजिश की जानकारी पहले से थी या उन्होंने सुधीर और सुखविंदर को सिर्फ केजुएली ड्रग्स दी थी. सवाल ये भी है कि क्या सुधीर और सुखविंदर पहले भी लियोनी रिसॉर्ट में आकर दत्ता प्रसाद को मिल चुके थे और दत्ता प्रसाद के जरिये ड्रग लेकर कर्लीज क्लब जा चुके थे. उसके बाद सोनाली फोगाट को यहां ले आये क्योंकि उनको पता था कि सोनाली फोगाट को ड्रग देना यहां आसान होगा. तभी चंडीगढ़ से पहले ये नोएडा गए और नोएडा से वाया दिल्ली गोवा आये. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गांवकर किन ड्रग माफियाओं से ड्रग्स खरीदता था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सवाल ये भी है कि दत्ता प्रासद गांवकर किन ड्रग माफियाओं से ड्रग खरीदता था और ये कार्टेल कितना बड़ा है? गोवा पुलिस ने प्रसाद और एडविन से सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में पूछताछ करनी शुरू कर दी है. हालांकि अब तक प्रसाद गांवकर और एडविन की गिरफ्तारी सिर्फ एनडीपीएस केस में ही की गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल कोर्ट में होगी आरोपियों की पेशी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस एनडीपीएस केस में एक और ड्रग पैडलर रामा कुमार से भी गोवा पुलिस (Goa Police) पूछताछ कर रही है. रामा कुमार को हिरासत में रखा गया है और उसे जल्द गिरफ्तार दिखाया जा सकता है. रविवार को गोवा पुलिस एनडीपीएस केस में गांवकर और एडविन को म्हपुसा सिटी सिविल कोर्ट में पेश करेगी और इन दोनों की पुलिस कस्टडी की मांग करेगी. आरोपियों को हॉलिडे कोर्ट में पेश किया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sonali Phogat Death: एक और वीडियो मिला, सोनाली फोगाट को जबरन ड्रिंक पिलाते दिखा सांगवान, दी गई थी ‘मेथामफेटामाइन’" href="https://ift.tt/wrZU5zS" target="">Sonali Phogat Death: एक और वीडियो मिला, सोनाली फोगाट को जबरन ड्रिंक पिलाते दिखा सांगवान, दी गई थी ‘मेथामफेटामाइन’</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री का सबसे बड़ा राजदार बना सुधीर सांगवान, जानिए उसके बारे में सबकुछ" href="https://ift.tt/gxD4SZp" target="">Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मर्डर मिस्ट्री का सबसे बड़ा राजदार बना सुधीर सांगवान, जानिए उसके बारे में सबकुछ</a></strong></p>
from india https://ift.tt/KhjpR6U
via
0 Comments