<p style="text-align: justify;"><strong>Bihar Politics:</strong> बिहार (Bihar) में सत्ता परिवर्तन के बाद सूबे के सियासी समीकरण 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को ध्यान में रख जेडीयू (JDU) और आरजेडी (RJD) तैयार कर रही हैं. प्रदेश के राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा हो रही है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) से गठबंधन इसी वजह से तोड़ा है कि वह आने वाले लोकसभा चुनाव में विपक्ष का पीएम चेहरा (PM Face) बन सके. सीएम (CM) नीतीश कुमार को जेडीयू पहले ही पीएम मैटेरियल बताती रही है. अब आरजेडी भी उनके साथ है. इसका सियासी भाषा में अर्थ निकाले तो 2024 का चुनाव मोदी बनाम नीतीश हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>CM नीतीश को लेकर क्या बोले तेज प्रताप, जानिए</strong><br />दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी बनने की चर्चाओं के बीच मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "चाचा नीतीश कुमार लाल किले से तिरंगा जरूर फहराएंगे, हमारे चाचा हैं और हम उनके भतीजे हैं. मेरा दायित्व बनता है कि चाचा को मुकाम तक पहुंचाएं." इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मजबूत प्रधानमंत्री प्रत्याशी बताया था. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री सुरेन्द्र यादव ने भी नीतीश कुमार को पीएम पद का मजबूत दावेदार बता चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>"नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारी क्वालिटी मौजूद"</strong><br />वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह भी कह चुके हैं कि सीएम नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारी क्वालिटी मौजूद हैं. उन्होंने कहा था कि अब वक्त आ गया है जब सभी विपक्षी पार्टियों को साथ बैठकर फैसला लेना चाहिए कि किसके नेतृत्व में अगले चुनाव में बीजेपी का मुकाबला किया जाए. हालांकि उन्होंने विपक्ष के लिए ऑप्शन भी सामने दिए है कि अगर एनडीए के खिलाफ विपक्ष एकजुट होकर लड़े उसके बाद पीएम चुनें तो बेहतर होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>CM नीतीश PM फेस बनने से कर चुके हैं इनकार</strong><br />हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी 2024 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में विपक्ष का प्रधानमंत्री पद (PM Post) के उम्मीदवार बनने के सवाल कह चुके हैं, 'मैं हाथ जोड़कर कहता हूं मेरे मन में ये सब कोई बात नहीं है. मेरी चाहत है कि मैं सभी दल को एक साथ मिलकर चलूं तो यह अच्छा होगा.' बता दें कि नीतीश कुमार ने हाल ही में एनडीए गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हो कर बिहार में एक नई सरकार बनाई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/rKVLpAj Nabi Azad के समर्थन में उतरे कांग्रेस नेता मनीष तिवारी, बोले- 'नेताओं के चपरासी देते हैं ज्ञान'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/pJmxqcR Resignation: गुलाम नबी आजाद से सिंधिया तक.. कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं का राहुल पर निशाना, जानिए किसने क्या कहा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/18N3SoW
via
0 Comments