<p style="text-align: justify;"><strong>Ganesh Chaturthi Preparation 2022:</strong> मुंबई (Mumbai) समेत पूरे महाराष्ट्र (Maharashtra) में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. मुंबई में यह त्योहार हिंदू मुस्लिम एकता की भी बेहतरीन मिसाल पेश करता है. गणेश चतुर्थी पर हिंदू मुसलमान गणेश जी का रथ साथ मिलकर खींचते हैं. पूरे महाराष्ट्र में इन दिनों गणेश चतुर्थी की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं. मुंबई में पूरे दो साल बाद गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जा रहा है. पिछले दो सालों से कोविड की वजह से गणेश उत्सव पर रोक थी. </p> <p style="text-align: justify;">मुंबई के वर्ली में श्री गणेश सेवा मंडल पिछले 100 सालों से गणपति बप्पा का गणेश उत्सव के दौरान स्थापना करते आ रहे है वही इस मंडल की सबसे खास बात यह है की यहां पर जब बप्पा का आगमन होता है तब हिंदू धर्म के साथ साथ मुस्लिम समाज के लोग भी हिस्सा लेते हैं. </p> <p style="text-align: left;"><strong>कितने सालों से चल रही है ये यात्रा?</strong><br />जहां पर शाम की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोग भी श्री गणेश सेवा मंडल के गणपति बप्पा का रथ खींच कर मंडप तक ले जाते हैं. यह यात्रा पिछले 100 वर्षों से चली आ रही है. जहां पर एक तरफ हिंदू मुस्लिम का प्यार और भाईचारे से देखा जाता है तो वहीं दूसरी तरफ बप्पा के प्रति श्रद्धा देखी जाती है.</p> <p style="text-align: justify;">श्री गणेश सेवा मंडल के अध्यक्ष भोसले ने एबीपी न्यूज को बताया कि उत्सव हिंदू और मुस्लिम दोनों लोगों के द्वारा मनाया जाता है. यह परंपरा उनके दादा और परदादा ने शुरू की है. मुस्लिम समाज के लोग अपनी श्रद्धा से गणेश जी का रथ खींचते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुस्लिम समाज के लोग भी खींचते हैं रथ</strong><br />इस मौके पर मुस्लिम समाज के जो लोग रथ खींच रहे थे उन्होंने एबीपी न्यूज को बताया है कि वो हिंदुस्तानी हैं और कहा कि ये हमारे दोस्तों का, हमारे भाइयों का त्योहार हैं, इसलिए हम भी इस त्योहार को मनाते हैं. उन्होंने कहा, 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना'.</p> <p><strong><a title="Congress President Election: 'राहुल गांधी को ही कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए', मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान" href="https://ift.tt/tj6Jb4L" target="">Congress President Election: 'राहुल गांधी को ही कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए', मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान</a></strong></p> <p><strong><a title="Punjab Politics: CM भगवंत मान के दौरे से पहले जालंधर में लगे 'खालिस्तान' के समर्थन में नारे, कल है मुख्यमंत्री का दौरा" href="https://ift.tt/SOHbNip" target="">Punjab Politics: CM <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/f7ydvuI" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> के दौरे से पहले जालंधर में लगे 'खालिस्तान' के समर्थन में नारे, कल है मुख्यमंत्री का दौरा</a></strong></p> <p> </p>
from india https://ift.tt/0wHnSQ7
via
0 Comments