<p style="text-align: justify;"><strong>Congress Presidential Election:</strong> कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने रविवार को कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालने के लिए मान जाना चाहिए. कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रावत ने कहा कि राहुल गांधी इकलौते ऐसे नेता हैं जो 2024 में विपक्ष को नेतृत्व दे सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की बातों से हम सहमत होते हुए भी यह कहना चाहते हैं कि उन्हें ही अध्यक्ष बनना चाहिए. मैं कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के तौर पर यह कह रहा हूं. लाखों-करोड़ों कार्यकर्ताओं की यही भावना है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना यही है कि राहुल गांधी को अध्यक्ष बनने के लिए मान जाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद?</strong><br />कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी का अध्यक्ष पद संभालने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नंबर एक और एकमात्र पसंद बने हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि विदेश से लौटने पर राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष पद संभालने के लिए मनाने का प्रयास किया जाएगा भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि राहुल गांधी जी युवाओं और आम जनता की मुखर आवाज हैं. </p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुनने से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम की रविवार को घोषणा की. इसके मुताबिक 24 सितंबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आरंभ होगी और एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी से अध्यक्ष बनने की अपील</strong><br />कांग्रेस कार्य समिति ने चुनाव कार्यक्रम को ऐसे समय मंजूरी दी है जब हाल ही में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं ने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी संभालने की अपील की है. हालांकि इस मुद्दे पर अनिश्चितता बरकरार है. </p> <p style="text-align: justify;">कुछ पार्टी नेताओं की मानें तो राहुल गांधी अपने इस रुख पर कायम हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद से अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर सोनिया गांधी पार्टी की कमान संभाल रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/0uo6XGY President Election: 'राहुल गांधी को ही कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए', मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab Politics: CM भगवंत मान के दौरे से पहले जालंधर में लगे 'खालिस्तान' के समर्थन में नारे, कल है मुख्यमंत्री का दौरा " href="https://ift.tt/SOHbNip" target="">Punjab Politics: CM <a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/f7ydvuI" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> के दौरे से पहले जालंधर में लगे 'खालिस्तान' के समर्थन में नारे, कल है मुख्यमंत्री का दौरा </a></strong></p>
from india https://ift.tt/nxFNy5H
via
0 Comments