About Me

header ads

Prophet Muhammad Row: नवीन जिंदल ने PCR का शीशा टूटने के मामले में फिर किया हमले का दावा, पुलिस को दी CCTV फुटेज

<p style="text-align: justify;"><strong>Naveen Kumar Jindal:</strong> बीजेपी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने आरोप लगाया है कि उनके आवास के बाहर तैनात एक पीसीआर (PCR) वैन का शीशा एक हमले में टूटा है. नवीन कुमार ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को फिर से लिखित शिकायत के साथ एक सीसीटीवी फुटेज भी दी है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस दावे का खंडन किया है. नवीन कुमार का आरोप है कि उनके घर के बाहर देर रात 3 संदिग्ध लगातार घूम रहे थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">नवीन कुमार का कहना है कि उनके पास सीसीटीवी है. जिसमें 3 संदिग्ध रात 12 बजे के आसपास नजर आ रहे हैं. तीनों संदिग्ध देर रात उनके घर के पास से गुजरते हैं. उसके बाद एक छोटा हाथी टेम्पो आता है जिसका पीछे से दरवाजा खुला होता है और वो टेम्पो पीसीआर को टक्कर मारकर निकल जाता है. बाद में फिर वही 3 लड़के आते हैं, रुकते हैं और पीसीआर को देखते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवीन कुमार ने फिर दर्ज करवाई शिकायत</strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके बाद तीनों वहां से निकल जाते हैं. नवीन कुमार ने मामले को लेकर एक बार फिर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि शीशा एक ट्रक के वहां से गुजरते वक्त उछले पत्थर की वजह से टूटा है, जो कि एक सिर्फ हादसा है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिली है जान से मारने की धमकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि, राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में दो लोगों द्वारा एक दर्जी की बेरहमी से हत्या करने के एक दिन बाद 30 जून को ऑनलाइन जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने जिंदल को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की थी. जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने दावा किया है कि उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिली हैं जिसके बाद स्थानीय पुलिस और साइबर अपराध इकाई द्वारा मामला दर्ज किया गया था, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होगा मतदान, जानिए किसका पलड़ा है भारी और कब आएंगे नतीजे" href="https://ift.tt/PeiHh5g" target="">Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होगा मतदान, जानिए किसका पलड़ा है भारी और कब आएंगे नतीजे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Live In Partner Murder: लिव इन पार्टनर ने महिला की गला घोंटकर की हत्या, दोस्तों के साथ लाश को लगाया ठिकाने" href="https://ift.tt/AORepyH" target="">Live In Partner Murder: लिव इन पार्टनर ने महिला की गला घोंटकर की हत्या, दोस्तों के साथ लाश को लगाया ठिकाने</a></strong></p>

from india https://ift.tt/XTGyrYm
via

Post a Comment

0 Comments