About Me

header ads

Army Chief Bangladesh Visit: थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन दिवसीय दौरे पर गए बांग्लादेश, जानिए क्यों महत्वपूर्ण है ये यात्रा

<p style="text-align: justify;"><strong>Manoj Pande Bangladesh Visit:</strong> बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बीच थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) तीन दिवसीय दौरे पर पड़ोसी देश (बांग्लादेश) गए हैं. थलसेनाध्यक्ष के तौर पर जनरल मनोज पांडे की ये पहली विदेश यात्रा है. अपनी यात्रा के दौरान जनरल पांडे बांग्लादेश सेना (Bangladesh Army) के उस सैन्य संस्थान भी जाएंगे जहा संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना के लिए बांग्लादेशी सैनिकों की ट्रेनिंग दी जाती है. थलसेना प्रमुख 20 जुलाई तक बांग्लादेश में रहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;">भारतीय सेना के मुताबिक, थलसेनाध्यक्ष की यात्रा की शुरूआत शिखा-अनिर्बन युद्ध स्मारक से होगी जहां 1971 युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों को श्रद्धांजिल अर्पित की जाएगी. जनरल मनोज पांडे बांग्लादेश के राष्ट्रपिता, बंगबंधु शेख मुजीबर-रहमान को उनके स्मारक पर भी श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे. इसके अलावा जनरल पांडे बांग्लादेश के सीनियर मिलिट्री और सिक्योरिटी ऑफिसर्स के साथ दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध मजबूत करने पर चर्चा करेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जगहों पर जाएंगे थलसेना प्रमुख</strong></p> <p style="text-align: justify;">सेना के मुताबिक, यात्रा के दूसरे दिन थलसेना प्रमुख मीरपुर स्थित डिफेंस सर्विस कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में स्टूडेंट्स और फैकेलटी को संबोधित करेंगे. इसके बाद जनरल पांडे बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ पीस सपोर्ट एंड ऑपरेशन ट्रेनिंग (बीआईबीएसओटी) का दौरा करेंगे. इस इंस्टीट्यूट में उन बांग्लादेशी सैनिकों को सैन्य ट्रैनिंग दी जाती है जो यूएन पीसकीपिंग मिशन में तैनात किए जाते हैं. बता दें कि, संयुक्त राष्ट्र शांति सेना में बांग्लादेशी सेना का सबसे बड़ा योगदान रहता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अहम मानी जा रही थलसेना प्रमुख का यात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि जनरल मनोज पांडे (Manoj Pande) का बांग्लादेश दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि, जनरल मनोज पांडे का बांग्लादेश (Bangladesh) दौरा पूरी तरह से रक्षा संबंधों के लिए है, लेकिन इन घटनाओं के बीच ये एक अहम दौरा है. भारतीय सेना के मुताबिक, थलेसनाध्यक्ष की इस यात्रा से दोनों देशों की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय संबंध और अधिक गहरे होंगे और दोनों देशों के बीच कई अहम सामरिक मुद्दों पर एक कैटेलिस्ट यानि उत्प्रेरक के तौर पर काम करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indigo Flight News: शारजाह से हैदराबाद जा रहे इंडिगो के विमान को तकनीकी खामी के बाद कराची में उतारा गया" href="https://ift.tt/ES8BG7F" target="">Indigo Flight News: शारजाह से हैदराबाद जा रहे इंडिगो के विमान को तकनीकी खामी के बाद कराची में उतारा गया</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होगा मतदान, जानिए किसका पलड़ा है भारी और कब आएंगे नतीजे" href="https://ift.tt/PeiHh5g" target="">Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए कल होगा मतदान, जानिए किसका पलड़ा है भारी और कब आएंगे नतीजे</a></strong></p>

from india https://ift.tt/RNL5GH8
via

Post a Comment

0 Comments