<p><strong>Mumbai: </strong>मुंबई के सांताक्रूज इलाके में स्थित LIC ऑफिस में भीषण आग लग गई है. आग ऑफिस की दूसरी मंजिल पर लगी है जिसकी सूचना मिलने पर दमकल की 8 गाड़िया मौके पहुंची हैं. जानकारी के मुताबिक, घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है. </p> <p>राहत की बात ये रही कि, सुबह का समय होने के चलते ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था. मुंबई अग्निशमन अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक, LIC ऑफिस में भीषण आग लगी है जिस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ घंटे से दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी है लेकिन अब तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Maharashtra | Fire breaks out in LIC office building in Santacruz area in Mumbai this morning, eight fire tenders are present at the spot. Fire fighting operations are underway. No injuries or casualties reported. <a href="https://t.co/ekV1B7TdxT">pic.twitter.com/ekV1B7TdxT</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1522770870321946624?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p>मुंबई अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऑफिस की दूसरी मंजिल पर वेतन बचत योजना अनुभाग है जिसमेंं कंप्यूटर, फाइल रिकॉर्ड, लकड़ी का सभी फर्नीचर आग की चपेट मेंं आकर पूरी तरह खाक हो गया है. </p> <p><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p><strong><a title="Delhi Corona Death: भारत में कोरोना से मौत पर WHO के आंकड़ों पर क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन?" href="https://ift.tt/kjHgzFU" target="_blank" rel="noopener">Delhi Corona Death: भारत में कोरोना से मौत पर WHO के आंकड़ों पर क्या बोले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन?</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/dflQyB6 Leave Rules: कामकाजी महिलाओं को दी जाती है मैटरनिटी लीव, जानिए क्या है इसके नियम और अवधि ?</a></strong></p>
from india https://ift.tt/yaPXwqC
via
0 Comments