<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra News:</strong>&nbsp;महारष्ट्र के मुंबई में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को काफी मशक्कतों के बाद पानी नसीब हो पाता है. इस समस्या को दूर करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने "वॉटर फॉर ऑल" नीति का उद्घाटन किया है. "वॉटर फॉर ऑल" नीति के उद्घाटन कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, असलम शेख, बीएमसी आयुक्त इक़बाल सिंह चहल, पूर्व मेयर किशोरी पेड़नेकर, शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ इस कार्यक्रम में मौजूद हुए.</p> <p style="text-align: justify;">मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा 'आप लोगों ने देखा होगा के बहुत दिनों के बाद मैं माइक पर बोल रहा हूं और वो भी मास्क निकालकर बोल रहा हूं. हालांकि अच्छे से 14 मई को बोलूंगा. आज मुझे खुशी हुई के वॉटर फॉर ऑल नीति का उद्घाटन करने वाली मुंबई महानगर पालिका पहली महा नगर पालिका होगी.'</p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई में अभी भी कई लोगों को साफ पानी पानी नहीं मिल रहा है, जिसके लिए इस नीति को लागू किया जा रहा है. इसके साथ ही मुंबई में जो प्यासा है, उसे पानी देने का काम मुंबई महानगर पालिका कर रही है. उनका कहना है कि जैसे की हवा में प्रदूषण है उसी तरह से विचारों का भी प्रदूषण काफी बढ़ रहा है. उनका कहना है कि 'मुंबई की रचना कुछ ऐसी है की वह समुद्र से काफी नीचे बना है. ऐसे में अगर एक बड़ी लहर आयी तो शहर में पानी आ सकता है.'</p> <p style="text-align: justify;">सीएम उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'सिर्फ ऐसे मत कहिये के 'अच्छे दिन आयेंगे', अच्छे दिन बस आ ही रहे हैं कब से आ रहे हैं. सिर्फ कहने की बातें हैं.' उनका कहना है कि चुनाव के आते ही बड़े-बड़े वादे नागरिकों से किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि वह और भी बहुत कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन आज नहीं 14 मई को कहेंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/cxDVnLy Row: राम लला के दर्शन को पहुंचे NCP चीफ शरद पवार के भतीजे रोहित पवार, राज ठाकरे के अयोध्या दौरे पर कही बड़ी बात</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/hFsP1uK Illegal Mining Case: खनन सचिव के पद से हो सकती है IAS पूजा सिंघल की छुट्टी, CA को पूछताछ के लिए ले गई ED</a></strong><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/HuM1zAF
via