<p><strong>Delhi COVID-19 Update:</strong> देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में कोविड (COVID-19) के मामलों की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हालांकि 9 मई को दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 799 नए मामले सामने आए हैं जो कि रोजाना आने वाले आंकड़ों की संख्या में थोड़े कम हैं. वहीं 9 मई को 3 कोविड मरीजों की मौत भी हुई, जबकि संक्रमण दर पहले से थोड़ी सी कम हुई है ये अब घटकर 5 से कुछ कम 4.94 फीसदी हो गई है. इसके पहले 8 मई तक तो दिल्ली में कोविड के मरीजों की संख्या बढ़ते हुए एक हजार के ऊपर भी चली गई थी.&nbsp;</p> <p>इसके पहले रविवार यानि कि 8 मई को राजधानी दिल्ली में कोरोना की रिपोर्ट में बताया गया था कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 1422 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि 8 मई को दिल्ली में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी. वहीं 8 मई को दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर आज से ज्यादा थी ये 5.34 फीसदी तक पहुंच गई थी.</p> <p>&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">COVID-19 | Delhi reports 799 new cases, 3 deaths, and 1,366 recoveries. Active cases 5,369, cumulative positivity rate 4.98% <a href="https://t.co/7lBoFeCk6o">pic.twitter.com/7lBoFeCk6o</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1523712169082503168?ref_src=twsrc%5Etfw">May 9, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>राजधानी दिल्ली में 6 हजार के पार पहुंचे एक्टिव केस</strong><br />8 मई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 26647 टेस्ट किए गए और 1438 मरीज ठीक हुए. फिलहाल दिल्ली में कोरोना के कुल 5939 एक्टिव मामले हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 1896 में हो गई है. दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना मामलों में तेजी देखी जा रही है.&nbsp;</p> <p><strong>पिछले दिनों में आए थे इतने केस</strong><br />दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, नए मामलों के साथ अब राजधानी में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 18,94,254 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या 26,179 हो गई. इससे पहले राजधानी दिल्ली में शनिवार को 4.72 प्रतिशत के पॉजिटिविटी रेट के साथ 1,407 कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये थे और इस दौरान दो मरीजों की मौत हो गई थी. वहीं शहर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,656 मामले दर्ज किए थे, जो कि चार फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं. इस दौरान क&zwj;ोविड पॉजिटिविटी रेट 5.39 प्रतिशत थी.</p> <p><strong>देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,093 पहुंचा</strong><br />वहीं पूरे देश की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,207 नए मामले सामने आए हैं. वहीं रविवार को कुल 3,451 मामले सामने आए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. इसके अलावा, बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की मौत हुई है, जिससे देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है.</p>

from india https://ift.tt/JFAgvyQ
via