<p style="text-align: justify;"><strong>Blast In Mohali:</strong> पंजाब के मोहाली में सोमवार देर शाम पंजाब पुलिस की खुफिया (इंटेलिजेंस) इकाई के मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेट से हमला हुआ है. जिसने सभी को सकते में डाल दिया है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली है. वहीं पंजाब पुलिस ने आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल मोहाली के एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा है कि इसकी जांच जारी है. वहीं यह पूछे जाने पर कि क्या इसे आतंकवादी हमला माना जा सकता है, उनका कहना है कि इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. जिससे साफ हो गया है कि पंजाब पुलिस के खुफिया तंत्र पर हुए इस हमले में आतंकियों की भी साजिश हो सकती है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">When asked about whether it can be considered a terrorist attack, Mohali SP (HQ) Ravinder Pal Singh says," It can't be ignored. We are investigating it".</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1523739999635935232?ref_src=twsrc%5Etfw">May 9, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">एसपी (मुख्यालय) रविंदर पाल सिंह का कहना है कि हमले की तीव्रता ज्यादा नहीं होने के कारण इसमें कोई घायल नहीं हुआ है और किसी तरह का कोई नुकसान नहीं भी नहीं हुआ है. उनका कहना है कि पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम इसकी जांच कर रही है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Punjab | It's a minor blast. The attack happened from outside the building. It has been done with rocket-type fire. No casualty or loss happened. Our senior officers and FSL team are investigating it: Mohali SP (HQ) Ravinder Pal Singh <a href="https://t.co/q5aEF15GvH">pic.twitter.com/q5aEF15GvH</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1523736261844148224?ref_src=twsrc%5Etfw">May 9, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि मोहाली में पंजाब पुलिस की खुफिया (इंटेलिजेंस) इकाई के मुख्यालय की बिल्डिंग पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) से हमला किया गया. इस दौरान तेज धमाके की आवाज सुनी गई. हमले में बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के शीशे टूट गए. मोहाली पुलिस (Mohali Police) की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में धमाका रात करीब 7:45 बजे हुआ और इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/JSKGiml Collapse: 'बिहार में तेज हवा की वजह से गिरा पुल', IAS की इस दलील से दंग रह गए नितिन गडकरी, फिर कही ये बात</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/LhAimEX Singh Sidhu: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम </strong></a><strong><a title="भगवंत मान" href="https://ift.tt/9G36ADQ" data-type="interlinkingkeywords">भगवंत मान</a> से की मुलाकात, जानें क्या हुई बात</strong><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/83vpQyw
via
0 Comments