<p style="text-align: justify;"><strong>Akhilesh Yadav Facebook Post:</strong> उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई है. इस पोस्ट में उन्होंने मेरठ के एक थाने के बाहर लगे पोस्टर की फोटो पोस्ट की है. इस पोस्टर पर लिखा है कि 'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है'. होर्डिंग के नीचे थाना प्रभारी का नाम भी लिखा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;">तस्वीर को सही मानें तो ये मेरठ जिले के थाने की तस्वीर है. हालांकि एबीपी न्यूज इस तस्वीर की पुष्टि नहीं कर रहा है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लिखा है कि- </p> <p style="text-align: justify;">'ऐसा पहली बार हुआ है इन पांच-छह सालों में<br />सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में</p> <p style="text-align: justify;">ये है उप्र की BJP सरकार का बुलंद इक़बाल!</p> <p><iframe style="border: none; overflow: hidden;" src="https://ift.tt/SB3AYDh" width="500" height="511" frameborder="0" scrolling="no" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Yasin Malik Case: यासीन मलिक की सजा पर इस्लामिक सहयोग संगठन ने उठाया सवाल तो भारत ने सुनाई खरी-खरी, दिया ये जवाब" href="https://ift.tt/k56LvmG" target="">Yasin Malik Case: यासीन मलिक की सजा पर इस्लामिक सहयोग संगठन ने उठाया सवाल तो भारत ने सुनाई खरी-खरी, दिया ये जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">अखिलेश यादव की इस फेसबुक पोस्ट पर लोगों ने कई रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा माननीय चाचा जी ने क्या बोला ये बताईए, ये सब छोड़िए सच सामने ही आ जाएगा. वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि कभी पॉजिटिव सोचिए...इसका मतलब समझिए कि आप की सरकार में जो हो रहा था वो इनके लिए बंद.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Karnataka Murder: हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली सजा, चाकू से गोदकर की हत्या" href="https://ift.tt/5OTFLYB" target="">Karnataka Murder: हिंदू लड़के को मुस्लिम लड़की से प्यार करने की मिली सजा, चाकू से गोदकर की हत्या</a> </strong></p>
from india https://ift.tt/f7aKBCi
via
0 Comments