<p style="text-align: justify;">प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के एक रिश्तेदार के स्वामित्व वाली कंपनी की 6.45 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क कर ली. ईडी की इस कार्रवाई पर शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.</p> <p style="text-align: justify;">संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के रिश्तेदार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जांच करने से निरंकुशता का पता चलता है. उन्होंने कहा, “बीजेपी उन राज्यों में इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है, जहां वह सत्ता में नहीं है. इसका उद्देश्य सत्ता है.”</p> <p style="text-align: justify;">ईडी की इस कार्रवाई पर महाराष्ट्र में शिवेसान और कांग्रेस के साथ सरकार चला रही एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने भी सवाल उठाए. उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, "केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिक फायदे के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ सालों पहले बहुत से लोगों को ईडी के बारे में पता तक नहीं था, लेकिन आज इसका इतना गलत इस्तेमाल हो रहा है कि गांव तक के लोगों को इसके बारे में पता है." </p> <p style="text-align: justify;">शरद पवार ने कहा, “इन संसाधनों (केंद्रीय एजेंसियों) का दुरुपयोग आज राष्ट्र के सामने एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। यह कार्रवाई राजनीतिक कारणों से कुछ लोगों को परेशान करने के लिए की गई है.”</p> <p style="text-align: justify;">ईडी ने कहा कि उसने श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई के निकट ठाणे में स्थित नीलांबरी परियोजना में 11 आवासीय फ्लैटों को कुर्क करने के लिए धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अस्थाई आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ठाकरे की पत्नी रश्मि के भाई श्रीधर माधव पाटनकर, श्री साईबाबा गृहनिर्मिती प्राइवेट लिमिटेड के मालिक हैं और उसे नियंत्रित करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि इसी महीने महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबियों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की थी. शिवसेना का आरोप है कि केंद्र एजेंसियों के ज़रिए लगातार उनकी पार्टी से जुड़े लोगों को निशाना बना रही है.</p> <p style="text-align: justify;">आदित्य के करीबियों पर आईटी की छापेमारी पर उस वक्त संजय राउत ने कहा था, "मुझे लगता है जबतक BMC का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक हर वार्ड में IT जाएगी. अब केंद्रीय एजेंसियों को यही काम रह गया है. पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी सिर्फ़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही छापेमारी क्यों करती है.''</p> <p style="text-align: justify;">संजय राउत लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को गिराने की साज़िश कर रही है. उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि क्या किसी और राज्य में उन्हें कोई नही मिलता है. हमें पता है कि यह सरकार गिराने की साजिश की जा रही है. हमने ED और IT को 50 नाम दिए हैं और सबूत के साथ पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा था कि ED और IT ये नहीं समझते कि कोई सांसद अगर इस तरह की शिकायत करता है तो उसे गंभीरता से लेना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="The Kashmir Files: उमर अब्दुल्ला से लेकर अखिलेश यादव तक, 'द कश्मीर फाइल्स' के विरोध में उतरे ये दिग्गज, जानिए किसने क्या कहा" href="https://ift.tt/L4Z7GFE" target="_blank" rel="noopener">The Kashmir Files: उमर अब्दुल्ला से लेकर अखिलेश यादव तक, 'द कश्मीर फाइल्स' के विरोध में उतरे ये दिग्गज, जानिए किसने क्या कहा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="12वीं के नंबर नहीं, एंट्रेंस से होंगे 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, UGC चेयरमैन ने समझाई CUET पैटर्न की ABCD" href="https://ift.tt/EinmLO1" target="_blank" rel="noopener">12वीं के नंबर नहीं, एंट्रेंस से होंगे 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, UGC चेयरमैन ने समझाई CUET पैटर्न की ABCD</a></strong></p>
from india https://ift.tt/DpeySh8
via
0 Comments