<p style="text-align: justify;">पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात में पार्टी को मजबूत करने और चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. इसी फेहरिस्त में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को बैठक की. इस मीटिंग में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई.</p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा, प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर, सांसद प्रतिभा वीरभद्र सिंह और प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Himachal Pradesh Congress leaders leave from the residence of party president Sonia Gandhi."We discussed over strengthening the party, as elections are approaching...AAP is not yet born in the state, first it will have to learn to walk. Our competition is with BJP," they said <a href="https://t.co/PeGC4MlA27">pic.twitter.com/PeGC4MlA27</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1506277195341524993?ref_src=twsrc%5Etfw">March 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. मीटिंग के बाद नेताओं ने कहा कि हमने चर्चा की कि पार्टी को कैसे राज्य में मजबूत किया जाए. नेताओं ने कहा कि आम आदमी पार्टी अभी तक राज्य में पैदा नहीं हुई है, पहले इसे चलना सीखना होगा. हमारा मुकाबला बीजेपी से है.</p> <p>वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर और पार्टी के प्रदेश प्रभारी रघु शर्मा के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस बैठक में ठाकोर ने राहुल गांधी को अगले महीने निकाली जाने वाली ‘गांधी संदेश यात्रा’ के लिए भी आमंत्रित किया. दोनों की इस मुलाकात के दौरान संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.</p> <p>बैठक के बाद ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में चुनाव होने जा रहा है, उस पर चर्चा हुई. संगठन और आने वाले कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई.’’ राहुल गांधी से मुलाकात के साथ ही, ठाकोर और शर्मा ने कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और आने वाले चुनाव को लेकर चर्चा की. उन्होंने कांग्रेस सेवा दल के प्रमुख लाल जी देसाई व कई अन्य नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की. गुजरात में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="यूक्रेन संकट पर बोले बीजेपी सांसद, 'रूस को पूरी तरह से दोषी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए'" href="https://ift.tt/RTLJw9S" target="">यूक्रेन संकट पर बोले बीजेपी सांसद, 'रूस को पूरी तरह से दोषी के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="पाक-चीन पर आर्मी की होगी पैनी नजर, डेडिकेटेड सर्विलांस सैटेलाइट के लिए 4 हजार करोड़ का प्रस्ताव मंजूर" href="https://ift.tt/Hd0ajNW" target="">पाक-चीन पर आर्मी की होगी पैनी नजर, डेडिकेटेड सर्विलांस सैटेलाइट के लिए 4 हजार करोड़ का प्रस्ताव मंजूर</a></strong></p>
from india https://ift.tt/AdUw9qK
via
0 Comments