<p>उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/A7MdaRu" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे थे. यहां की कुर्सी विधानसभा सीट पर उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. हालांकि रैली से पहले किसानों ने 500 मीटर की दूरी पर मैदान में सैकड़ों गाय, बैल और सांड छोड़ दिए गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब बीजेपी ने इसपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है.</p> <p>बीजेपी यूपी की ओर से शिकायत में कहा गया है मीडिया और सोशल मीडिया पर कुछ झूठे और भ्रामक पोस्ट चलाए गए हैं, जिसमें ये दिखाया गया कि मुख्यमंत्री की रैली में किसाना द्वारा छुट्टा जानवर छोड़ गए और उसका वीडियो वायरल किया जा रहा है और मतदान को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. </p> <p>शिकायत में आगे कहा गया कि मीडिया और सोशल मीडिया पर ये झूठी पोस्ट कुछ असमाजिक लोगों द्वारा समाज में भ्रम फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जोकि आपत्तिजनक है तथा अपराधिक कृत्य है. <br /><img src="https://ift.tt/a7I2r4J" /></p> <p><strong>जानवरों के छोड़े जाने से मची अफरा-तफरी</strong></p> <p>छुट्टा जानवरों को छोड़े जाने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. पुलिसवालों ने बांस-बल्ली लगाकर आवारा जानवरों को रैली में आने से रोका. किसानों ने कहा कि सीएम को भी पता चलना चाहिए गाय-सांड से हमें कितनी समस्या होती है. इस घटना के बाद कांग्रेस ने सीएम योगी पर तंज कसा. कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया कि 5 सालों में उत्तर प्रदेश में जितने बीजेपी के सदस्य नहीं बने होंगे, उससे 5 गुना ज्यादा तो सांड इकट्ठे कर दिए बीजेपी की सरकार ने. चुनाव आते ही अब कह रहे हैं कि “छुट्टा जानवरों” का इंतजाम बांधेंगे. सुनते ही बीजेपी के कार्यकर्ता सहमे हुए हैं. बीजेपी सरकार और सांड दोनों जाने वाले हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा" href="https://ift.tt/Flafd5u" target="">Nawab Malik Arrested: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ED की हिरासत में भेजा</a></strong></p> <p><strong><a title="Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरेगा MVA, ED के खिलाफ करेगा प्रदर्शन, भुजबल बोले- हम लड़ते रहेंगे" href="https://ift.tt/IJQXC1Y" target="">Nawab Malik Arrested: नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरेगा MVA, ED के खिलाफ करेगा प्रदर्शन, भुजबल बोले- हम लड़ते रहेंगे</a></strong></p> <p> </p>
from india https://ift.tt/1qWMvPI
via
0 Comments