About Me

header ads

'कान पकड़कर उठक-बैठक कर रहे बीजेपी नेता का वीडियो वायरल', अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उड़ाया मजाक

<p style="text-align: justify;">उत्तर प्रदेश का सियासी संग्राम रोचक हो गया है, 7 चरणों में से चार चरणों के लिए वोटिंग हो चुकी है. अब अखिलेश यादव ने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी नेताओं का मजाक उड़ाया है. अखिलेश ने एबीपी न्यूज के एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि हम कह रहे थे न&hellip;700 से ज़्यादा किसानों की मौत के लिए ज़िम्मेदार भाजपाई अगर कान पकड़कर 700 उठक-बैठक भी लगाएं तो भी जनता माफ नहीं करेगी&hellip;भाजपा के लोग वोट मांगने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. जनता भाजपा को माफ नहीं साफ करेगी.&nbsp;दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में बीजेपी का एक नेता कुर्सी पर खड़े होकर कान पकड़कर माफी मांग रहे हैं.&nbsp;</p> <p>वहीं उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ऐसा चुनाव पहली बार देखने को मिल रहा है, जहां जनता खुद चुनाव लड रही है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के घर से और उनकी गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं. कल मैंने बहराइच का मंच देखा कोई बोल रहा था कुछ लोग कुर्सी पर बैठे थे. लग रहा था पत्थर पर बैठे हों. जो कह रहे थे गर्मी निकाल देंगे वो दूसरे तीसरे चरण में ठंडे हो गए हैं. आपने इनके नेताओं के भाषण सुने होंगे. पता करोगे तो पता चलेगा इससे ज्यादा झूठ बोलने वाला कोई नहीं मिलेगा.</p> <p>अखिलेश यादव ने कहा कि, जो छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं. बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं. बहराईच के लोग पहले से जानते हैं कि बीजेपी के लोग झूठ बोलते हैं. बीजेपी ने किसानों से कहा था कि आय दोगुनी हो गई. क्या डीएपी और खाद मिल गई आपको. इन लोगों ने कहा था कि हवाई चप्पल वाला हवाई जहाज से चलेगा. ये फिर से आ गए तो पेट्रोल 200 रुपए में बिकेगा. हमारे बाबा सीएम ने 11 तारीख के लिए लखनऊ से गोरखपुर की टिकट कर रखी है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">हम कह रहे थे ना&hellip; 700 से ज़्यादा किसानों की मौत के लिए ज़िम्मेदार भाजपाई अगर कान पकड़कर 700 उठक-बैठक भी लगाएं तो भी जनता माफ़ नहीं करेगी&hellip; भाजपा के लोग वोट माँगने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। <br /><br />जनता भाजपा को माफ़ नहीं साफ़ करेगी!<a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AD%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%AA%E0%A4%BE_%E0%A4%96%E0%A4%BC%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AE?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#भाजपा_ख़त्म</a> <a href="https://t.co/fGTutltEJK">pic.twitter.com/fGTutltEJK</a></p> &mdash; Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) <a href="https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1496515948593164288?ref_src=twsrc%5Etfw">February 23, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;<a title="UP Fourth Phase Voting: चौथे चरण के लिए मतदान हुआ पूरा, जानिए कितने फीसदी डाले गए वोट, यहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग" href="https://ift.tt/qUZoIPM" target="">UP Fourth Phase Voting: चौथे चरण के लिए मतदान हुआ पूरा, जानिए कितने फीसदी डाले गए वोट, यहां सबसे ज्यादा हुई वोटिंग</a></strong></p> <p><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;<a title="अखिलेश यादव गोंडा में बोले- अगर सत्ता में आई बीजेपी तो 200 रुपये के पार हो जाएगी पेट्रोल की कीमत" href="https://ift.tt/S9K4yai" target="">अखिलेश यादव गोंडा में बोले- अगर सत्ता में आई बीजेपी तो 200 रुपये के पार हो जाएगी पेट्रोल की कीमत</a></strong></p>

from india https://ift.tt/PCoBftd
via

Post a Comment

0 Comments