<p style="text-align: justify;"><strong>Joe Biden on Russia-Ukraine War:</strong> रुसी सेना के यूक्रेन पर हमले और तेज हो गए हैं. दोनों देश के बीच छिड़े युद्ध को लेकर अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर ‘आक्रमणकारी’ होने का आरोप लगाया. बाइडेन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध को चुना है. वहीं, जब बाइडेन से सवाल किया गया कि क्या भारत (India) रूसी हमले पर अमेरिका के साथ पूरी तरह खड़ा है? इसपर बाइडेन ने कहा कि रूस के सैन्य अभियान के बाद यूक्रेन संकट पर अमेरिका भारत के साथ विचार-विमर्श करेगा,</p> <p style="text-align: justify;">बाइडन ने यूक्रेन संकट पर व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हम (यूक्रेन संकट पर) भारत के साथ विचार-विमर्श करेंगे.’’ ऐसा समझा जा रहा है कि यूक्रेन संकट को लेकर भारत और अमेरिका का रुख समान नहीं है. रूस के साथ भारत की पुरानी और समय की कसौटी पर खरी उतरी मित्रता रही है. वहीं, अमेरिका के साथ उसकी रणनीतिक साझेदारी पिछले डेढ़ दशक में अभूतपूर्व गति से बढ़ी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाइडन ने रूस के खिलाफ नए आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की</strong></p> <p style="text-align: justify;">जो बाइडन ने कहा, ‘‘पुतिन एक आक्रमणकारी हैं. पुतिन ने युद्ध चुना.’’ उन्होंने रूस के खिलाफ कड़े आर्थिक प्रतिबंधों की घोषणा की, लेकिन रूसी बलों के खिलाफ युद्ध के लिए यूक्रेन में अमेरिकी बलों को भेजने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि दुनिया रूस के खिलाफ एकजुट है. बाइडन ने कहा कि यदि रूस अमेरिका पर साइबर हमला करता है तो अमेरिका उसका जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने नाटो बलों की सहायता के लिए और बलों को भेजने की घोषणा भी की.</p> <p style="text-align: justify;">बाइडन ने कहा कि रूसी बैंकों, कुलीन वर्गों और उच्च प्रौद्योगिकी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाकर प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी चार बड़े रूसी बैंकों की संपत्तियों को ब्लॉक करेंगे, निर्यात पर नियंत्रण लागू करेंगे और कुलीन वर्गों पर प्रतिबंध लगाएंगे. इससे पहले बाइडन ने यूक्रेन पर रूस के ‘‘बिना किसी उकसावे और अनुचित’’ हमले के लिए एकजुट प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए जी-7 देशों के नेताओं के साथ डिजिटल बैठक की. जी-7 दुनिया की सात उन्नत अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है. इसमें कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाइडेन ने की जी7 समकक्षों के साथ बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘मैंने यूक्रेन पर राष्ट्रपति पुतिन के अनुचित हमले पर चर्चा करने के लिए अपने जी7 समकक्षों के साथ आज सुबह बैठक की. हमने रूस को जवाबदेह ठहराने के लिए विनाशकारी प्रतिबंध लगाने और अन्य आर्थिक कदम उठाने पर सहमति जताई. हम यूक्रेन के बहादुर लोगों के साथ खड़े हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने संबोधन में कहा कि यूक्रेन में एक सैन्य अभियान शुरू करने का उनका कदम पड़ोसी देश से उत्पन्न खतरों के जवाब में उठाया गया है. पुतिन ने अन्य देशों को भी चेतावनी दी कि यदि उन्होंने रूसी सैन्य अभियान में हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो वे ‘‘ऐसे परिणाम देखेंगे जो उन्होंने कभी नहीं देखे होंगे.’’</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/9NQ0Kzt जंग के बीच एक्शन में PM Modi, पुतिन से फोन पर बोले- हिंसा को तत्काल खत्म करें, बातचीत से सुलझाएं मसला</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/SND1gBv War: चेर्नोबिल न्यूक्लियर प्लांट पर रेड आर्मी का कब्जा, अब तक 137 यूक्रेनी नागरिकों की मौत, रूस के भी कई विमान ध्वस्त</a></h4>
from india https://ift.tt/tosBb8r
via
0 Comments