<p>अब सवाल है कि करीब 5000 किलोमीटर दूर जो लड़ाई चल रही है वो कैसे हमारे देश में लोगों की कमाई पर असर डाल सकती है ? इसका सीधा सा जवाब है युद्ध के कारण कारोबार पर पड़ने वाला असर. भारत का MSME सेक्टर करीब 11 करोड़ लोगों को काम देता है. इस सेक्टर से जुड़े लोग जो सामान बनाते हैं वो विदेशों में निर्यात होता है. रूस-यूक्रेन की लड़ाई के कारण इन दोनों देशों में होने वाले भारत के निर्यात पर असर पड़ सकता है. निर्यात पर असर का मतलब है कि उद्योगों को घाटा. अगर सामान बिकेगा ही नहीं तो उसे बनाने वालों की कमाई कैसे होगी?&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/npfAJ1M
via