<p style="text-align: justify;"><strong>People Died In Kushinagar's Wedding Program:</strong> उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बड़ा हादसा हो गया. यहां शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने से 11 बच्चों और महिलाओं की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा उस वक्त हुआ जब शादी से संबंधित रस्में निभाई जा रही थीं. इस दौरान बच्चे और महिलाएं कुएं के स्लैब पर बैठे थे, जो वजन ज्यादा हो जाने के कारण टूट गया और सभी कुएं में गिर गए. हादसे ने शादी की खुशियों का मातम में बदल दिया है. फिलहाल, प्रशासन ने मामले का संज्ञान लिया है और मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की घोषणा भी की गई है. शवों को भी कुएं से बाहर निकाल लिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">कुशीनगर के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा, "हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है और 2 लोगों की हालत गंभीर है. प्रत्येक मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी." उन्होंने कहा, "नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था, जो स्लैप से ढका था. पूजा-पाठ (शादी से संबंधित रस्में) के दौरान बच्चे और महिलाएं उसके ऊपर बैठे हुए थे, इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया." बता दें कि यह हादसा बुधवार की रात करीब 9 बजे हुआ है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">नौरंगिया टोला गांव में एक पुराना कुआं था जो स्लैप से ढका था। पूजा-पाठ के दौरान बच्चे और महिलाएं उसके ऊपर बैठे हुए थे, इस दौरान स्लैप नीचे चला गया और मलबा उनके ऊपर गिर गया: एस. राजलिंगम, DM, कुशीनगर, उत्तर प्रदेश <a href="https://t.co/DXfaykz56T">pic.twitter.com/DXfaykz56T</a></p> &mdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) <a href="https://twitter.com/AHindinews/status/1494085459617906690?ref_src=twsrc%5Etfw">February 16, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम योगी ने व्यक्त किया गहरा शोक</strong><br />उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया, "यूपी के सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/SvBednQ" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव और राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/UPCM?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#UPCM</a> श्री <a href="https://twitter.com/myogiadityanath?ref_src=twsrc%5Etfw">@myogiadityanath</a> जी ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है।<br /><br />उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।</p> &mdash; CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) <a href="https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1494008412916809728?ref_src=twsrc%5Etfw">February 16, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत" href="https://ift.tt/b4lW5Ld" target="">Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत</a></strong></p> <p><strong><a title="Punjab Election 2022: CM Charanjit Channi के 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर सियासी घमासान, विपक्षी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी" href="https://ift.tt/h1tiE3G" target="">Punjab Election 2022: CM Charanjit Channi के 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर सियासी घमासान, विपक्षी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/7mHLApe
via