<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu-Kashmir Earthquake:</strong> जम्मू और कश्मीर (Jammu Kashmir) के कटरा में भूकंप (Earthquake) आया. हालांकि, भूकंप ज्यादा तीव्रता का नहीं था. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) ने इसकी जानकारी दी है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप सुबह लगभग 3.02 बजे आया. भूकंप जम्मू और कश्मीर के कटरा से 84 किमी पूर्व में आया था. इसकी तीव्रता 3.5 थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हाल ही में उत्तराखंड में भी आया था भूकंप</strong><br />12 फरवरी की सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह करीब 5.03 बजे आया था. भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 28 किमी. की गहराई के साथ था. हालांकि, भूकंप के चलते जानमाल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं थी. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भी तेज भूकंप आया था.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">An earthquake of magnitude 3.5 occurred 84 km East of Katra, Jammu and Kashmir at around 3.02 am today, as per National Center for Seismology.</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1494081732106416130?ref_src=twsrc%5Etfw">February 16, 2022</a></blockquote> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> <p style="text-align: justify;"><strong>5 फरवरी को भी जम्मू-कश्मीर में आया था भूकंप</strong><br />5 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सुबह भूकंप के ज़ोरदार झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.7 मापी गई थी. केंद्र शासित प्रदेश में भूकंप की स्थिति की जानकारी लेने के लिए प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/gHmReyD" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बात भी की थी. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 रही और सुबह लगभग 9.45 बजे के आसपास इसे महसूस किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-ताज़ाकिस्तान बॉर्डर के पास था जिसके चलते जम्मू-कश्मीर में काफी तेज़ झटके महसूस किए गए. जम्मू-कश्मीर समेत पंजाब और नोर्थ इंडिया में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. ये झटके इतने तेज थे कि जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और पंजाब में कई जगहों पर लोग डर के घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए थे.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-<a title="Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत" href="https://ift.tt/b4lW5Ld" target="">Punjab Election 2022: abp न्यूज़ से Arvind Kejriwal बोले- पंजाब के लोगों को पुराने नेताओं से नफरत</a></strong></p> <p><strong><a title="Punjab Election 2022: CM Charanjit Channi के 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर सियासी घमासान, विपक्षी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी" href="https://ift.tt/h1tiE3G" target="">Punjab Election 2022: CM Charanjit Channi के 'यूपी-बिहार के भइया' वाले बयान पर सियासी घमासान, विपक्षी नेताओं ने सुनाई खरी-खरी</a></strong></p>
from india https://ift.tt/M31f8RK
via
0 Comments