About Me

header ads

Sukhbir Badal Assets: 95 लाख के घोड़ों के मालिक हैं सुखबीर बादल, पत्नी के पास भी कम नहीं है प्रॉपर्टी

<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab Assembly Election 2022:</strong> शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने चुनावी हलफनामे में 122.77 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति घोषित की है. इसमें 95.82 लाख रुपये के घोड़े, तीन लाख रुपये के दो हथियार और 52.95 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति शामिल है. बादल ने 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पंजाब के फजिल्का जिले की जलालाबाद सीट से नामांकन दाखिल किया.</p> <p style="text-align: justify;">अकाली नेता ने घोषित किया कि उनके और उनकी पत्नी पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर के पास क्रमश: 51.21 करोड़ और 71.56 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक, फिरोजपुर से सांसद सुखबीर बादल 95.82 लाख रुपये के घोड़ों और तीन लाख रुपये के दो हथियारों के मालिक हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास 3.40 लाख रुपये के चित्र तथा 1.25 लाख रुपये का हथियार मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;">अकाली प्रमुख ने बताया कि उनके पास कोई कार नहीं है, लेकिन 2.38 लाख रुपये के दो ट्रैक्टर उनके नाम पर हैं. हलफनामे के अनुसार, सुखबीर बादल के पास नौ लााख, जबकि उनकी पत्नी के पास 7.24 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण हैं. अचल संपत्ति की बात करें तो बादल ने मुक्तसर, सिरसा (हरियाणा), गंगानगर (राजस्थान), लुधियाना और जालंधर में कृषि व गैर-कृषि भूमि के अलावा व्यावसायिक संपत्ति होने की बात कही है.</p> <p style="text-align: justify;">हलफनामे के मुताबिक, बादल के नाम पर चंडीगढ़ के सेक्टर नौ में 2225 वर्ग गज में बना आवास है, जिसका बाजार मूल्य 23.72 करोड़ रुपये है. हलफनामे के अनुसार, अकाली नेता पर बैंक ऋण सहित कुल 37.62 करोड़ रुपये की देनदारी है. नामांकन पत्र में सुखबीर बादल ने 1987 में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी से एमबीए करने की जानकारी देते हुए खुद को किसान बताया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Sidhu Vs Majithia की जंग में नया ट्विस्ट, बिक्रम सिंह मजीठिया ने चल दिया तुरुप का इक्का! मैदान में पत्नी को उतारा" href="https://ift.tt/kUw94u3sM" target="">Sidhu Vs Majithia की जंग में नया ट्विस्ट, बिक्रम सिंह मजीठिया ने चल दिया तुरुप का इक्का! मैदान में पत्नी को उतारा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Punjab Election 2022: क्यों दो सीटों से सीएम चन्नी को चुनाव लड़ा रही कांग्रेस? सरकार बनाने का प्लान B रहा ये" href="https://ift.tt/aZ9wJUDhK" target="">Punjab Election 2022: क्यों दो सीटों से सीएम चन्नी को चुनाव लड़ा रही कांग्रेस? सरकार बनाने का प्लान B रहा ये</a></strong></p>

from india https://ift.tt/ObHK87EC2
via

Post a Comment

0 Comments