<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Corona Cases Tracker:</strong> पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों का असर कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों पर लगातार देखने को मिल रहा है. सोमवार को दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2 हज़ार 779 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 38 और मरीजों ने संक्रमण का इलाज कराने के दौरान दम तोड़ दिया.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 3 हज़ार 674 नए मामले सामने आए थे और 30 मरीज़ों की मौत हुई थी. आज संक्रमण दर में भी हल्की गिरावट दर्ज की गई और ये शहर में 6.20 प्रतिशत रह गई, जबकि रविवार को ये दर 6.37 फीसदी थी. इन ताज़ा मामलों के बाद दिल्ली में अब तक संक्रमण के 18 लाख 30 हज़ार 268 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 25 हज़ार 865 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी 18 हज़ार 729 मरीज उपचाराधीन हैं और कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या 38 हज़ार 46 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले कुछ दिनों में कैसे घटे मामले?</strong></p> <p style="text-align: justify;">रविवार को कोरोना के 3674 मामले आए और 30 लोगों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;">शनिवार को कोरोना के 4483 मामले आए और 28 लोगों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;">शुक्रवार को कोरोना के 4044 मामले आए और 25 लोगों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;">गुरुवार को कोरोना के 4291 मामले आए और 34 मरीजों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;">बुधवार को कोरोना के 7498 मामले आए और 29 लोगों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;">मंगलवार को कोरोना के 6028 मामले आए और 31 लोगों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;">सोमवार को कोरोना के 5760 मामले आए और 30 लोगों की मौत हुई</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक दिन में कितने टेस्ट हुए?</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली में पिछले एक दिन में कोरोना वायरस के 44 हज़ार 847 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 40 हज़ार 476 आरटीपीसीआर टेस्ट हुए हैं, जबकि 4 हजार 371 रैपिड एंटिजेन टेस्ट किए गए हैं. इसके साथ ही अब दिल्ली में टेस्ट की कुल संख्या 3 करोड़ 49 लाख 25 हज़ार 60 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार" href="https://ift.tt/WaY1bKFcG" target="_blank" rel="noopener">UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद" href="https://ift.tt/Yt6nJFED0" target="_blank" rel="noopener">Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद</a></strong></p>
from india https://ift.tt/4qUMu1rB7
via
0 Comments