<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update:</strong> मध्य प्रदेश में नये साल से पहले कड़ाके की ठंड पड़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने राज्य में शीतलहर के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से जारी अलर्ट में घना कोहरा छाये रहने और ओस पड़ने की संभावना जतायी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलनी पहले ही शुरू हो चुकी है क्योंकि गुरुवार सुबह चार जिलों - रायसेन, धार, ग्वालियर और गुना में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">विभाग ने कहा कि शुक्रवार सुबह से शुरू होने वाले अगले दो दिनों में ग्वालियर, रायसेन, सिवनी और सागर सहित आठ जिलों के अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने की संभावना है. शुक्रवार सुबह से शुरू होने वाले अगले दो दिनों में भोपाल, जबलपुर, रायसेन, दतिया और मंडला सहित 23 जिलों के अलग-अलग स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ने का एक और येलो अलर्ट जारी किया गया है.</p> <p><strong>पहाड़ों पर बर्फबारी</strong><br />पिछले 24 घंटे में (बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक) प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रायसेन, धार, ग्वालियर एवं गुना में दर्ज किया गया. वहीं वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के बाद ठिठुरन बढ़ी है. बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी का असर पूरे देश पर पड़ा है और दिल्ली (Delhi Weather Update) से लेकर पंजाब तक एक बार फिर शीतलहर के चपेट में है. </p> <p>इसके अलावा जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) और लद्दाख (Ladakh) के आस-पास के इलाकों पर बने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पूर्वोत्तर राजस्थान में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3mMuwi5 Vaccination: एहतियाती खुराक के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब</a></strong></p> <div data-id="Ey6pm4zmEj6F"> <div class="orp-player-wrapper orp-aspectRateFixed orp-player-ipm orp-player-ipm-hidden orp-force-hide-player" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/corona-hotspot-mumbai-delhi-again-became-the-hotspot-of-corona-1313-new-cases-came-in-the-capital-while-3671-people-got-infected-in-mumbai-2028583">मुंबई-दिल्ली फिर बना कोरोना का ‘हॉटस्पॉट’, राजधानी में आए 1313 नए मामले तो वहीं मुंबई में 3671 लोग हुए संक्रमित</a></strong></div> </div>
from india https://ift.tt/3EKQw2W
via
0 Comments