About Me

header ads

Assembly Elections: चुनाव का सियासी शुक्रवार, आज यूपी में अमित शाह-योगी का धुआंधार प्रचार, पंजाब में केजरीवाल का शांति मार्च

<p style="text-align: justify;"><strong>Assembly Elections 2022:</strong> उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में अब विधानसभा चुनाव होने में दो महीने से भी कम का वक्त बचा है. ऐसे में सभी राजनीतिक धुरंधर जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. आज यूपी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धुआंधार प्रचार करेंगे. वहीं, पंजाब के पटियाला में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शांति मार्च निकालेंगे. जानिए आज यूपी-पंजाब में कौन नेता कहां रैली करेगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे और राम मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण करेंगे. इस बाद अमित शाह बरेली में रोड शो भी करेंगे. इस दौरान अमित शाह बरेली में बीजेपी जन विश्वास यात्रा के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे.&nbsp;</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सुबह 10.15 बजे अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन</li> <li>सुबह 10.30 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर के दर्शन और मंदिर निर्माण के काम का निरीक्षण करेंगे.</li> <li>दोपहर 12 बजे राजकीय इंटर कालेज मैदान, अयोध्या (ग्रामीण)में जनसभा को सम्बोधित करगें.</li> <li>दोपहर 2 बजे इंण्डस्ट्रियल एरिया मैदान, संतकबीर नगर में विशाल जनसभा के दौरान जनसंवाद करेंगे.</li> <li>शाम 4 बजे बरेली के कुतुबखाना चौराहा से पटेल चौक तक रोड शो करेंगे.</li> <li>शाम 5.45 बजे बरेली के पटेल चौक पर लोगों को संबोधित करेंगे.</li> <li>शाम 7 बजे बरेली के सर्किट हाउस में संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>वहीं, सीएम <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/3cOwIQF" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> आज लखनऊ,कानपुर देहात और रायबरेली में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>आशा बहुओं के सम्मेलन में सहभागिता-10.30 बजे,इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ</li> <li>विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/बीजेपी जनविश्वास यात्रा-जनसभा- दोपहर 12 बजे, अकबरपुर(रनिया),कानपुर देहात</li> <li>विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास/बीजेपी जनविश्वास यात्रा-जनसभा- दोपहर 2 बजे, रायबरेली सदर</li> <li>उत्तरप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक (परिवहन विभाग)- शाम 6 बजे, 5 कालिदास मार्ग</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>केजरीवाल आज पटियाला में निकालेंगे शांति मार्च</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पंजाब दौरे का आज दूसरा दिन है. केजरीवाल के नेतृत्व में पटियाला शहर में पंजाब के अमन और शांति के लिए शांति-मार्च निकलेगा. पार्टी के मुताबिक यह मार्च पंजाब की शांति और समृद्धि के लिए समर्पित होगा. मार्च सुबह 11.30 बजे के करीब पटियाला के शेरा वाला गेट से शुरू होगा.</p> <h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Mumbai Alert: नए साल से पहले मुंबई में खालिस्तानी आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट, रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द" href="https://ift.tt/3sNmB82" target="">Mumbai Alert: नए साल से पहले मुंबई में खालिस्तानी आतंकी हमले का खुफिया अलर्ट, रेलवे स्टेशन की बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द</a></h4> <h4 class="article-title " style="text-align: justify;"><a title="Corona Vaccination: एहतियाती खुराक के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब" href="https://ift.tt/3pI7Lxu" target="">Corona Vaccination: एहतियाती खुराक के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब</a></h4>

from india https://ift.tt/3pGdPqn
via

Post a Comment

0 Comments