<p class="p1" style="text-align: justify;"><span class="s1"><strong>Uttarakhand Election 2022</strong>: </span>उत्तराखंड कांग्रेस के संकट को खत्म करने और नाराज हरीश रावत<span class="s1"> (</span><span class="s2">Harish Rawat</span><span class="s1">) </span>को मनाने के लिए कांग्रेस नेतृत्व सक्रिय हो गया है. पार्टी नेतृत्व द्वारा हरीश रावत से बात की गई और अब आज दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस (<span class="s1">Uttarakhand Congress</span>) के सभी महत्वपूर्ण नेताओं की दिल्ली में बैठक होगी. सूत्रों के मुताबिक सुबह<span class="s1"> 11 </span>बजे के करीब राहुल गांधी<span class="s1"> (Rahul Gandhi) </span>के आवास पर हरीश रावत<span class="s1">, </span>प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोंदियाल<span class="s1">, </span>नेता विपक्ष प्रीतम सिंह प्रभारी देवेंद्र यादव आदि की बैठक बुलाई गई है जिसमें बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.</p> <p class="p1" style="text-align: justify;">आलाकमान द्वारा बात करने के बाद से हरीश रावत के तेवर भी नरम हैं. इससे पहले बुधवार को रावत ने ट्वीट कर पार्टी से नाराजगी जताते हुए राजनीति से संन्यास लेने का इशारा किया था. कांग्रेस महासचिव हरीश रावत गुरुवार रात दिल्ली पहुंच गए. इससे पहले गुरुवार को रावत ने अपने ट्वीट पर कहा कि मैं कल दिल्ली जा रहा हूं. पार्टी छोड़ने के मामले पर हरीश रावत (<span class="s2">Harish Rawat</span>) ने कहा कि हम उन लोगों में से हैं<span class="s1">- </span>कदम कदम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाये जा. हरीश रावत ने कहा, उत्तराखंड जिंदाबाद<span class="s1">, </span>कांग्रेस जिंदाबाद.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi"><a href="https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%9A%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B5_%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AA%E0%A5%80_%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%81%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#चुनाव_रूपी_समुद्र</a><br />है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। जिस समुद्र में तैरना है, <br />1/2 <a href="https://t.co/wc4LKVi1oc">pic.twitter.com/wc4LKVi1oc</a></p> — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) <a href="https://twitter.com/harishrawatcmuk/status/1473550496128548877?ref_src=twsrc%5Etfw">December 22, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p class="p1" style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चेहरा बनाए जाने<span class="s1">, </span>टिकट बंटवारे में पर्याप्त भागीदारी को लेकर हरीश रावत पार्टी पर दबाव बना रहे हैं. प्रभारी देवेंद्र यादव के तौर<span class="s1">-</span>तरीकों से भी उन्हें शिकायत है. बात नहीं बनी तो<span class="s1"> 5 </span>जनवरी को हरीश रावत देहरादून में कोई बड़ा एलान कर सकते हैं. रावत समर्थकों को देहरादून में इकट्ठा होने को कहा गया है. रावत कैंप का दावा है उपेक्षा से नाराज हरीश रावत <span class="s1">5 </span>जनवरी को राजनीति से संन्यास लेने का एलान कर सकते हैं. हरीश रावत के करीबी लोग उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव से नाराज हैं.</p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3mvGgp4
via
0 Comments