<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Encounter:</strong> जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. समाचार एजेंसी के मुताबिक, अरवानी इलाके में जवान तैनात हैं और इलाके को पूरी तरह घेर लिया है. वहीं, कश्मीर जोन की पुलिस ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में काफी तेजी आयी है. आतंकी लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं वहीं पुलिस के जवानों पर भी हमला कर रहे हैं. बीते बुधवार कश्मीर घाटी में हुए दो आतंकी हमलों में एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य हमले में पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Encounter breaks out between terrorists and security forces in Mumanhal locality of Arwani area in Anantnag, Jammu and Kashmir: Police</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1474159136682090496?ref_src=twsrc%5Etfw">December 23, 2021</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई जहां आतंकवादियों स्थानीय निवासी को निशाना बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरे हमला दक्षिण कश्मीर में हुआ जहां एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन का है सदस्य</strong></p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले कश्मीर के हरवाना इलाके में बीते रविवार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई. इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. खबर के मुताबिक, मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा संगठन का सदस्य है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3IVPp3O" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3H6UAMC
via
0 Comments