<p style="text-align: justify;"><strong>Shopian Encounter:</strong> जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में आतंकियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है. ये मुठभेड़ करीब दो घंटे से चौगाम (Chowgam) इलाके में हो रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस मुठभेड़ में दो आतंकियों के घिरे होने की खबर है. अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि घेरे गए आतंकी किस आतंकी संगठन के हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मुठभेड़ को लेकर कश्मीर जोन पुलिस (Kashmir Zone Police) ने ट्वीट किया है, "शोपियां के चौगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर हैं."</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Encounter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Encounter</a> has started at Chowgam area of <a href="https://twitter.com/hashtag/Shopian?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Shopian</a>. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. <a href="https://twitter.com/JmuKmrPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JmuKmrPolice</a></p> — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) <a href="https://twitter.com/KashmirPolice/status/1474487191543816194?ref_src=twsrc%5Etfw">December 24, 2021</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कल मारा गया था एक अज्ञात आतंकी</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि इससे पहले कल अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का एक आतंकवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि वह एक पुलिस निरीक्षक और भाजपा कार्यकर्ताओं और अन्य की हत्या में शामिल था. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादी की मौजूदगी का पता लगते ही उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया. बहरहाल, उसने आत्मसमर्पण करने से इंकार कर दिया और सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. आतंकवादी की पहचान शहजाद अहमद सेह के तौर पर हुई है जो कुलगाम के सेहपोरा का रहने वाला था.’’</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हमारा लक्ष्य आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है- दिलबाग सिंह</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, श्रीनगर के हरवान इलाके में मुठभेड़ सहित हाल में अलग-अलग मुठभेड़ों में कई पाकिस्तानी आतंकवादियों के मारे जाने का संदर्भ देते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को उखाड़ फेंकना है.’’</p> <p style="text-align: justify;"><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3JhiiYA
via
0 Comments