<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Encounter:</strong> जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के चोगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़ की जानकारी मिल रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि शोपियां के चोगाम इलाके में सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. फिलहाल हमें आधिकारिक सूत्रों से और जानकारी का इंतजार है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/Encounter?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Encounter</a> has started at Chowgam area of <a href="https://twitter.com/hashtag/Shopian?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#Shopian</a>. Police and security forces are on the job. Further details shall follow. <a href="https://twitter.com/JmuKmrPolice?ref_src=twsrc%5Etfw">@JmuKmrPolice</a></p> — Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) <a href="https://twitter.com/KashmirPolice/status/1474487191543816194?ref_src=twsrc%5Etfw">December 24, 2021</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि शुक्रवार को भी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था. खबर के मुताबिक कल अरवानी इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस और सुरक्षा बल जैसे ही आतंकियों के करीब पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया. मारे गए आतंकी की पहचान शहजाद अहमद सेह के रुप में हुई यह आतंकी हिजबुल मुजाहिद्दीन से ताल्लुक रखता था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पुलिस, सुरक्षाबलों के अलावा आम नागिरक भी आतंकियों के निशाने पर</strong></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें, बीते दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदातों में काफी तेजी आयी है. आतंकी लगातार आम लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं वहीं पुलिस के जवानों पर भी हमला कर रहे हैं. बीते बुधवार कश्मीर घाटी में हुए दो आतंकी हमलों में एक शख्स की मौत हो गई तो वहीं एक अन्य हमले में पुलिस का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना श्रीनगर के नवाकदल में हुई जहां आतंकवादियों ने स्थानीय निवासी को निशाना बनाते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं दूसरे हमला दक्षिण कश्मीर में हुआ जहां एक एएसआई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी" href="https://ift.tt/3ITr8v5" target="_blank" rel="noopener">Jammu Kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी</a></strong></p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3dXzmnS" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe> <iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3292Uwp" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3HgMy41
via
0 Comments