About Me

header ads

Parliament Session Live Updates: लोकसभा में कोरोना महामारी पर होगी चर्चा, सदन में आज भी हंगामे के आसार

<p style="text-align: justify;"><strong>Winter Session Updates:</strong> संसद सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी सदन के दोनों सदनों में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में बुधवार को कोविड-19 महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया है. यह चर्चा नियम 193 के अंतर्गत होगी, जिसके तहत सदस्य कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बारे में जानकारी मांग सकते हैं. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोकसभा में बुधवार को महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद में कहा कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है कि यह देश में नहीं पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं दूसरे दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किये जाने के विरोध में मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस समेत अन्य कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया, वहीं उच्च सदन में सभापति के माफी मांगने के लिए कहने के बाद सदस्यों ने पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई और वे हंगामा करने के लिए बाध्य हुए. टीएमसी सासंद ने कहा कि यह देखते हुए सत्ता पक्ष के 80 सदस्यों को निलंबित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा बाधित की.&nbsp;उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पार्टी बुधवार से अपना प्रदर्शन करेगी. डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, ''राज्यसभा से निलंबित 12 विपक्षी सांसद कल एक दिसंबर से सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे.''</p> <p style="text-align: justify;">वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के साथ जो किया गया है, उसके विरोध में कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा से वाकआउट किया.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Omicron Threat: दक्षिण अफ्रीका से पहले यूरोप में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, नई जानकारी में हुआ खुलासा" href="https://ift.tt/3rpKuBJ" target="">Omicron Threat: दक्षिण अफ्रीका से पहले यूरोप में फैला कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन, नई जानकारी में हुआ खुलासा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="दुनियाभर में फैल रहे ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के बीच भारत की तरफ से जारी नए यात्रा नियम आज से लागू, जानें- बड़ी बातें" href="https://ift.tt/3G0pd5R" target="">दुनियाभर में फैल रहे ओमिक्रोन के नए वेरिएंट के बीच भारत की तरफ से जारी नए यात्रा नियम आज से लागू, जानें- बड़ी बातें</a></p>

from india https://ift.tt/3d2EFSF
via

Post a Comment

0 Comments