About Me

header ads

Jammu Kashmir Encounter: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर समेत दो आतंकी ढेर

<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir Encounter:</strong> जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को बुधवार तड़के मार गिराया है. यह मुठभेड़ राजपुरा इलाके में हुई थी और अब मुठभेड़ खत्म हो गई है. मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कश्मीर के आईजी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर यासीर पर्रेय को मार गिराया है. यह आईईडी एक्सपर्ट था. इसके साथ ही एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया. दोनों ही कई गंभीर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे चुके थे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="https://twitter.com/hashtag/PulwamaEncounterUpdate?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#PulwamaEncounterUpdate</a> | Top JeM terrorist commander Yasir Parray, an IED expert &amp; foreign terrorist Furqan were neutralized in the encounter. Both were involved in several terror crime cases: IGP Kashmir to ANI <a href="https://t.co/EJYtwYGgxh">pic.twitter.com/EJYtwYGgxh</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1465891815689650184?ref_src=twsrc%5Etfw">December 1, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">बीती रात ही पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव को रात में घेरे में लेकर सुबह जब तलाशी अभियान शुरू किया गया तो एक घर में छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी थी. इसके बाद सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों ढेर कर दिया. अभी भी तलाशी अभियान चल रहा है. ऐसी आशंका है कि एक आतंकी अभी और छिपा हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Jammu Kashmir: हैदरपुरा मुठभेड़ में मारे गए आमिर के घर पहुंचे NC नेता उमर अब्दुल्ला, पूछा- क्या गुल जम्मू का हिस्सा नहीं है" href="https://ift.tt/3DVIpky" target="">Jammu Kashmir: हैदरपुरा मुठभेड़ में मारे गए आमिर के घर पहुंचे NC नेता उमर अब्दुल्ला, पूछा- क्या गुल जम्मू का हिस्सा नहीं है</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Pakistani Terrorist Killed: आतंकी संगठनों के गाइड हाजी आरिफ को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, पाकिस्तानी सेना में भी रह चुका है शामिल" href="https://ift.tt/3DV2rvn" target="">Pakistani Terrorist Killed: आतंकी संगठनों के गाइड हाजी आरिफ को सुरक्षाबलों ने किया ढेर, पाकिस्तानी सेना में भी रह चुका है शामिल</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/onpn1FS8cKw" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3o966Ax
via

Post a Comment

0 Comments