About Me

header ads

स्पाइस जेट VS Cock Brand: SpiceJet ने पोस्टर पर लिखा 'नो क्रैकर्स', पटाखे बनाने वाली कंपनी ने पूछा- क्यों नहीं बंद कर देते एयरलाइन्स

<p style="text-align: justify;"><strong>SpiceJet VS Cock Brand:</strong> दिवाली में कुछ दिन ही बचे हुए हैं. ऐसे में पर्यावरण को लेकर लगातार लोगों को अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस बीच, एयरलाइन्स कंपनी स्पाइस जेट के एक पोस्टर से विवाद पैदा हो गया है. कुछ हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट की तरफ से लगाए गए पोस्टर्स में &lsquo;नो क्रैकर दिवाली&rsquo; की लोगों से अपील की गई है. इसकी वजह ये एयरलाइन्स कंपनी पटाखे बनाने वाली कंपनी के निशाने पर आ गई है.</p> <p style="text-align: justify;">अब &lsquo;Cock Brand&rsquo; के तहत पटाखे बनाने वाली कंपनी श्री कलीस्वरी फायरवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने स्पाइस जेट को उसके इस कैंपेन को लेकर उसे आड़े हाथों लिया है. कंपनी ने फेसबुक पोस्ट जारी करते हुए पूछा है कि क्या एयरलाइन्स प्रदूषण मुक्त (Pollutiion Free) है या फिर हवाई जहाज व्हाइट या ग्रीन पेट्रोल से चल चल रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">स्पाइस जेट का एक बैनर शेयर करते हुए पटाखे बनाने वाली कंपनी ने लिखा- "क्या आपका प्लेन प्रदूषण मुक्त है? क्या आप व्हाइट पेट्रोल या ग्रीन पेट्रोन का प्लेन के लिए इस्तेमाल करेत हैं? कैसे आप हमारे पटाखा बनाने वाले उद्योग के बारे में बात कर सकते हैं? क्यों नहीं आप अपने व्यवसाय को रोक देते हैं, क्यों नहीं गार्बेज में अपने प्लेन को फेंक देते हैं और उसके बाद लोगों को सलाह देने के लिए सामने आते हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/3Brq90o" /></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट ने पटाखे बनाने पर प्रतिबंध लगाते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए सिर्फ ग्रीन पटाखों की बिक्री का अनुमति दी थी. हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री रहने के दौरान डॉक्टर हर्षवर्धन&nbsp; ने ग्रीन इको फैंडली ग्रीन फायर क्रैकर्स लॉन्च किया था, जिसे भारत में बनाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर हर्षवर्धन ने काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए कहा था कि मुझे इस बात की खुशी है कि एक तरफ जहां इस दिवाली हम इको फ्रैंडली पटाखों का इस्तेमाल करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ हमारे पारंपरिक त्योहार प्रकाश और पटाखों के साथ मनाए जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Delhi School Reopening: दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल, 100% क्षमता के साथ खोले जाएंगे सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स" href="https://ift.tt/3bv5he0" target="">Delhi School Reopening: दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल, 100% क्षमता के साथ खोले जाएंगे सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PM Modi in Scotland: COP26 के लिए स्कॉटलैंड पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने ऐसे किया जोरदार स्वागत" href="https://ift.tt/3burskM" target="">PM Modi in Scotland: COP26 के लिए स्कॉटलैंड पहुंचे पीएम मोदी, भारतीय समुदाय ने ऐसे किया जोरदार स्वागत</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3nJWuuC
via

Post a Comment

0 Comments