<p style="text-align: justify;"><strong>Petrol Diesel Price Today:</strong> पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. देशभर में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. लगातार छठी बार दाम बढ़कर दिल्ली में पेट्रोल पहली बार 110 रुपये प्रति लीटर के नजदीक पहुंच गया. सोमवार सुबह जारी रेट लिस्ट के मुताबिक पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 35 पैसे महंगा हो गया. दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत अब 109.69 रुपये और डीजल 98.42 रुपए प्रति लीटर हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 रुपये और डीजल की कीमत 106.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल अब 110.15 और डीजल 101.56 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 106.35 रुपये और डीजल 102.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट</strong></p> <table style="border-collapse: collapse; width: 36.8486%; height: 251px;" border="1"> <tbody> <tr> <td style="width: 33.3333%;"><strong>शहर</strong></td> <td style="width: 33.3333%;"><strong>पेट्रोल</strong></td> <td style="width: 33.3333%;"><strong>डीजल</strong></td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">लखनऊ</td> <td style="width: 33.3333%;">106.61</td> <td style="width: 33.3333%;">98.91</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">जयपुर </td> <td style="width: 33.3333%;">117.08</td> <td style="width: 33.3333%;">108.39</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">इंदौर</td> <td style="width: 33.3333%;">118.35</td> <td style="width: 33.3333%;">107.83</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">चंडीगढ़</td> <td style="width: 33.3333%;">105.59</td> <td style="width: 33.3333%;">98.16</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">देहरादून</td> <td style="width: 33.3333%;">105.70</td> <td style="width: 33.3333%;">99.38</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">श्रीनगर</td> <td style="width: 33.3333%;">112.85</td> <td style="width: 33.3333%;">102.60</td> </tr> <tr> <td style="width: 33.3333%;">लेह</td> <td style="width: 33.3333%;">116.08</td> <td style="width: 33.3333%;">106.28</td> </tr> </tbody> </table> <p style="text-align: justify;">तेल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी हुई है. डीजल की कीमतें अब पिछले 38 दिनों में से 30 बार बढ़ी हैं, जिससे दिल्ली में इसकी खुदरा कीमतों में इस दौरान 9.90 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. डीजल की कीमत तेजी से बढ़ने के साथ, देश के कई हिस्सों में तेल अब 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक पर मिल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि ट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति दिन सुबह छह बजे बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/spicejet-vs-cock-brand-firework-firm-caustic-reply-for-banner-on-no-crackers-1990586">स्पाइस जेट VS Cock Brand: SpiceJet ने पोस्टर पर लिखा 'नो क्रैकर्स', पटाखे बनाने वाली कंपनी ने कहा- बंद करें एयरलाइन्स</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3BrVekJ School Reopening: दिल्ली में आज से खुलेंगे स्कूल, 100% क्षमता के साथ खोले जाएंगे सिनेमा हॉल-मल्टीप्लेक्स</a></strong></p>
from india https://ift.tt/2ZJSOB3
via
0 Comments