<p style="text-align: justify;"><strong>Karnataka School Reopen:</strong> कर्नाटक में आज से प्राइमरी स्कूल खुलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. राज्य में कोविड-19 के मामलों में कमी आने की पृष्ठभूमि में क्लास एक से पांच तक के सभी स्कूल खुल रहे हैं. लेकिन इस दौरान संक्रमण से संबंधित सभी एहतियात बरतने होंगे और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविड नियमों का करना होगा पालन</strong><br />कोविड नियमों के तहत बच्चों के स्कूल आने के लिए उनके माता-पिता की लिखित सहमति अनिवार्य होगी. सरकार ने इस संबंध में कुछ नियम बनाए हैं, जैसे एंट्री के समय कोविड के लक्षणों की जांच, कक्षा में कुल क्षमता की 50 प्रतिशत उपस्थिति, हैंड सेनेटाइजर, कम से कम एक मीटर की दूरी, भीड़ जमा नहीं करना. विशेष रूप से स्कूल के प्रवेश और निकास द्वार पर, एक प्रतिशत सोडियम हाइपोक्लोराइड सॉल्यूशन की मदद से रोजाना कक्षाओं और शौचालयों की सफाई करना आदि शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कोविड टीके की दोनों खुराकें लगवा चुके शिक्षकों और कर्मचारियों को ही पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों की कक्षाओं में जाने की अनुमति होगी. वहीं, जिन शिक्षकों की आयु 50 साल से ज्यादा है उन्हें ‘फेस शील्ड’ का भी उपयोग करना होगा. कर्नाटक में छठवीं से आठवीं कक्षा तक के लिए छह सितंबर और नौवीं से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल 23 अगस्त से खुल चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केरल में आज से खुलेंगे सिनेमाघर</strong><br />वहीं केरल में केवल 50 फीसदी दर्शकों की अनुमति समेत कुछ शर्तों के साथ आज से सिनेमाघर एवं सभागार (ऑडिटोरियम) फिर से खुल जाएंगे. सिनेमाघरों में केवल उन्हें ही प्रवेश की अनुमति होगी जिन्होंने टीके की दोनों खुराक ले ली है. कर्मचारियों का भी पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए. सिनेमाघरों और सभागारों में केवल 50 प्रतिशत लोगों के बैठने की अनुमति होगी. गौरतलब है कि राज्य में कोविड-19 फैलने के बाद पिछले लगभग डेढ साल से सिनेमाघर और सभागार बंद हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-news-lalu-prasad-yadav-and-rabri-devi-reached-to-elder-son-home-at-night-tej-pratap-washed-his-father-s-feet-ann-1987073">बेटे के बगावती तेवर देख नरम पड़े लालू यादव और राबड़ी देवी, रात में ही घर पहुंचे, तेज प्रताप ने धोए पिता के पैर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/2ZeaaFA Drugs Case: प्रभाकर सईल ने समीर वानखेड़े पर लगाया 8 करोड़ की वसूली का आरोप, वानखेड़े बोले-मुझे फंसाने की कोशिश</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3EdJXpK
via
0 Comments