About Me

header ads

Aryan Khan Drugs Case: प्रभाकर सईल ने समीर वानखेड़े पर लगाया 8 करोड़ की वसूली का आरोप, वानखेड़े बोले-मुझे फंसाने की कोशिश

<p style="text-align: justify;"><strong>Allegations On Sameer Wankhede:</strong> क्रूज ड्रग्स केस में अब तक पूरी कहानी तीन चेहरों के इर्द गिर्द घूम रही थी. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े, आर्यन खान और अनन्या पांडे. लेकिन अब मामले में एक ऐसे किरदार की एंट्री हुई है, जिसने कहानी को नया मोड़ दे दिया है. उस किरदार के बारे में जानने से पहले आप इस शख्स के बारे में जान लीजिए. ये हैं के पी गोसावी. आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले के अहम गवाह. गोसावी की आर्यन खान के साथ ली हुई सेल्फी वायरल हुई थी. फिर आर्यन को पकड़े जाने के बाद गोसावी ही आर्यन को ले जाते हुए दिखा. आर्यन केस में जो नया किरदार सामने आया है उसका नाम है प्रभाकर सईल. जो गोसावी का प्राइवेट बॉडीगार्ड है. प्रभाकर भी प्रभाकर ने बकायदा एक एफिडेविट देकर गंभीर आरोप लगाए हैं.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/69Y0HsPV_wU" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रभाकर सईल के सनसनीखेज आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">समीर वानखेडे पर प्रभाकर सईल ने आरोप लगाया कि &nbsp;खाली कागज को पंचनामा बता कर दस्तखत कराया. गोसावी और सैम डिसूजा के बीच 18 करोड़ की डील हुई. गोसावी-सैम ने 8 करोड़ रूपए वानखेडे को दिए. प्रभाकर ने अपने हलफनामे में सैम डिसूजा नाम के शख्स का जिक्र किया है. प्रभाकर के मुताबिक सैम डिसूजा से उसकी मुलाकात एनसीबी दफ्तर के बाहर ही हुई थी. प्रभाकर ने ये भी दावा किया है कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से केपी गोसावी और सैम डिसूजा ने मुलाकात की थी. &nbsp;ये मुलाकात मुंबई के लोअर परेल इलाके में एक नीले रंग की मर्सिडीज में हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवाब मलिक ने साधा वानखेड़े पर निशाना</strong><br />प्रभाकर के आरोप सामने आने के बाद एनसीपी नेता नवाब मलिक ने एक बार फिर वानखेडे को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा- एनसीबी के विटनेस ने जिस प्रकार के बयान दिए हैं, वे गंभीर हैं. समीर वानखड़े जब से इस विभाग में आए, उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को टारगेट किया, महाराष्ट्र सरकार को बदानाम करने की साजिश थी. करोड़ों रुपए की वसूली करने का काम हो रहा था. एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे पर नवाब मलिक ने जो आरोप लगाए हैं, उस पर एनसीबी ने कहा है कि चूंकि मामला कोर्ट में है, इसलिए प्रभाकर सईल को कोर्ट में जाकर अपनी बात कहनी चाहिए, समीर वानखेडे पर एनसीबी की तरफ से कहा गया है कि</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नवाब </strong><strong>मलिक </strong><strong>के </strong><strong>आरोपों </strong><strong>पर NCB </strong><strong>का </strong><strong>जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर एनसीबी ने कहा- हमारे मुंबई जोनल यूनिट के डायरेक्टर समीर वानखेडे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है, चूंकि हलफनामे की कुछ सामग्री सतर्कता मामलों से संबंधित है, इसलिए डीजी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को हलफनामा भेजा जा रहा है और उनसे आगे की जरूरी कार्रवाई का अनुरोध किया जा रहा है .</p> <p style="text-align: justify;">वहीं शिवसेना संजय राउत भी नवाब मलिक के समर्थन में आ गए हैं, उन्होंने भी ट्वीट करते हुए एनसीबी पर सवाल उठाए हैं, ट्वीट में संजय राउत ने लिखा है- आर्यन खान केस में गवाह से एनसीबी द्वारा खाली पन्ने पर साइन कराना चौंकाने वाला है, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बहुत ज्यादा पैसे की भी मांग की गई थी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पहले ही कहा है कि ये केस महाराष्ट्र की छवि को खराब करने के लिए बनाया गया है, अब ये सच साबित हो रहा है. बीजेपी की तरफ से भी आरोप लगाया गया है कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेडे पर इतने गंभीर आरोप लगाने वाले प्रभाकर 22 दिनों से कहां गायब थे, प्रभाकर सईल का ये खुलासा कई सवाल खड़े कर रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच एनसीबी के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर साजिश में फंसाए जाने की आशंका जाहिर की है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि उन्हें सतर्कता संबंधी मामले में फंसाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कानूनी कार्रवाई का जाल बिछाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Aryan Khan Case: ड्रग्स केस में Aryan Khan की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी Sameer Wankhede ने लगाया उनकी जासूसी करने का आरोप" href="https://ift.tt/3Dzii2o" target="">Aryan Khan Case: ड्रग्स केस में Aryan Khan की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकारी Sameer Wankhede ने लगाया उनकी जासूसी करने का आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/3pzV3S8
via

Post a Comment

0 Comments