<p style="text-align: justify;"><strong>DU Cut Off 2021:</strong> दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने शनिवार को अपनी चौथी कट-ऑफ सूची जारी की. हालांकि, पहले जारी सूचियों में अधिक मांग वाले कॉलेजों जैसे हिंदू कॉलेज और श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में अनारक्षित श्रेणी की सीटें पहले ही भर चुकी हैं. पहली कट-ऑफ सूची एक अक्टूबर को जारी होने के बाद से 63,504 छात्र फीस जमा कर दाखिला ले चुके हैं. हंसराज कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) इतिहास और बीकॉम (ऑनर्स) पाठ्यक्रमों में दाखिले जारी हैं, जबकि अनारक्षित श्रेणी में अन्य अधिकतर कोर्स के लिए दाखिला बंद कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं, हिंदू कॉलेज ने पहली कट-ऑफ सूची के बाद बीए (ऑनर्स) दर्शनशास्त्र में प्रवेश बंद कर दिया था, हालांकि इसे 97.75 प्रतिशत की कट-ऑफ के साथ विशेष सूची के तहत खोला गया था. दाखिला के लिए आवश्यक न्यूनतम अंकों में 0.25 प्रतिशत की कमी की गई है. इस कॉलेज में अन्य कोर्स के लिए प्रवेश बंद कर दिया गया है. किरोड़ी मल कॉलेज में बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) इतिहास, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी और बीकॉम (ऑनर्स) कोर्स में प्रवेश अभी जारी है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए बीकॉम (ऑनर्स) और अर्थशास्त्र (ऑनर्स) में दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की तीसरी कटऑफ लिस्ट 16 अक्टूबर को जारी हुई थी. उच्च कट-ऑफ के बावजूद डीयू को पहले दो कट-ऑफ के तहत रिकॉर्ड-उच्च आवेदन प्राप्त हुए थे. तीसरी कट-ऑफ के तहत एडमिशन प्रोसेस 18 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी. इसके बाद कॉलेजों की ओर से एक विशेष कट ऑफ 25 अक्टूबर को जारी की गई थी.</p> <p><a title="<strong>PM Modi in Rome: प्राकृतिक गैस क्षेत्रों में भारत और इटली मिलकर करेंगे काम, बनी सहमति</strong>" href="https://ift.tt/3Ew9Gdm" target=""><strong>PM Modi in Rome: प्राकृतिक गैस क्षेत्रों में भारत और इटली मिलकर करेंगे काम, बनी सहमति</strong></a></p> <p><br /><a title="<strong>पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग</strong>" href="https://ift.tt/3BtEFog" target=""><strong>पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/3CqCUJU
via
0 Comments