About Me

header ads

अमेरिका में भारतीय मूल के सीईओ की हत्या, लूट के मंसूबे से घर में घुसकर मारी गोली

<p style="text-align: justify;"><strong>Indian-Origin Pharma CEO Shot Dead:</strong> अमेरिका में एक फार्मास्युटिकल कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ की कथित तौर पर एक व्यक्ति ने डकैती के प्रयास में हत्या कर दी. वो शख्स लगभग 10,000 डॉलर जीतने के बाद कैसीनो से घर पहुंचा था. मृक की पहचान ऑरेक्स लैबोरेट्रीज के प्रमुख 54 वर्षीय श्रीरंगा अरवापल्ली के रूप में हुई. अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह शख्स के घर पहुंचने के बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस दौरान अरवापल्ली की पत्नी और बेटी ऊपर सो रही थीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">काउंटी अभियोजक योलान्डा सिस्कोन और प्लेन्सबोरो के पुलिस प्रमुख फ्रेड टेवेनर ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जेकाई रीड-जॉन पर हत्या का आरोप है. उसने पेंसिल्वेनिया में श्रीरंगा अरवापल्ली को निशाना बयाना और पीछा करते हुए उनके घऱ प्लेन्सबोरो, न्यू जर्सी तक गया. आरोपी ने पीछे के दरवाजे से अंदर घुसा और उन पर फायरिंग कर दी. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;">पेंसिल्वेनिया में स्थानीय अधिकारियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब आरोपी को न्यूजर्सी भेजा जाना है. दरअसल, अमेरिका में जब किसी व्यक्ति को दूसरे राज्य में अपराधों के लिए एक राज्य में गिरफ्तार किया जाता है, तो अधिकारियों को जांच या मुकदमे के अधिकार क्षेत्र में लाने के लिए अदालत में प्रत्यर्पण प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.</p> <p style="text-align: justify;">अधिकारियों के मुताबकि, आरोपी रीड-जॉन ने कथित रूप से लूट के प्रयास के दौरान उन्हें गोली मारी. अरवापल्ली की लिंक्डिन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने 2014 से ऑरेक्स लेबोरेटरीज का नेतृत्व किया. ऑरेक्स लैबोरेट्रीज की वेबसाइट के मुताबिक, इसका रिसर्च सेंटर हैदराबाद में है.&nbsp;</p> <p><a title="&lt;strong&gt;पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3BtEFog" target=""><strong>पाक की जीत पर जश्न मनाने वालों पर देशद्रोह का केस, महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की ये मांग</strong></a></p> <p><br /><a title="&lt;strong&gt;प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात पर आया RSS के जनरल सेक्रेटरी का बयान, जानें क्या कुछ कहा है&lt;/strong&gt;" href="https://ift.tt/3GE28XA" target=""><strong>प्रधानमंत्री मोदी और पोप फ्रांसिस की मुलाकात पर आया RSS के जनरल सेक्रेटरी का बयान, जानें क्या कुछ कहा है</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/2ZA4N3R
via

Post a Comment

0 Comments