<p style="text-align: justify;">कश्मीर में सिख लड़की के कथित धर्मांतरण और जबरन शादी के मामले में नया मोड़ आया है. मंगलवार को श्रीनगर में अकाली नेता परमजीत सिंह सरना के सरपरस्ती वाले सिख गुट ने तीन में से एक पीड़ित लड़की की सिख लड़के से शादी करवा दी. शनिवार को वापस लायी लड़की मनमीत कौर की मंगलवार को श्रीनगर के चट्टी पादशाही गुरद्वारे में सुखप्रीत सिंह नाम के लड़के से शादी कर दी गयी थी.</p> <p style="text-align: justify;">लापता सिख लड़की विरनपाल कौर (जो अब खदीजा के नाम से जानी जाती है) ने वीडियो रिलीज कर कहा है कि उसने तीन महीने पहले अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तन किया है. श्रीनगर की धनप्रीत कौर ने भी वीडियो जारी कर अपने कथित जबरन धर्म परिवर्तन को ना सिर्फ नाकारा पर साथ-साथ परिवार और सिख संगठनों पर दबाव बनाने और जान से धमकी का भी आरोप लगाया है. जम्मू-कश्मीर में सिख लड़की के कथित जबरन धर्म परिवर्तन मामले को लेकर आज ऑल पार्टी सिख कॉर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन जगमोहन सिंह रैना दोपहर 3 बजे कश्मीर प्रेस क्लब प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>"शादी लड़की की मर्जी से हुई"</strong><br />वहीं परमजीत के अनुसार शादी लड़की की मर्जी से हुई है. सरना ने कहा कि लड़की का न तो धर्मांतरण हुआ और न ही मुस्लिम लड़के से शादी नहीं हुई थी. शादी के बाद लड़की और लड़के को दिल्ली लाया गया है. मंगलवार को अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और पीड़ित लड़की के साथ बंगाल साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. उधर तीन सिख लड़कियों के जबरन धर्मांतरण और शादी के मामले में राजनीति गरमाई हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लड़की को दिल्ली भेजने के बाद मामले ने तूल पकड़ा</strong><br />दिल्ली से आए सिख नेताओं के बाद अब स्थानीय सिख नेता भी खुलकर इस मामले में सामने आ गए हैं. तीन में से 2 लड़कियों के बयान सामने आए हैं, जिन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से धर्म परिवर्तित किया है. वहीं तीसरी लड़की की सिख संगठनों ने शादी कराकर दिल्ली भेजने के बाद मामले ने तूल पकड़ा हुआ है. स्थानीय नेता दिल्ली के नेताओं द्वारा उठाए गए कदम का विरोध कर रहे है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/up-law-minister-says-will-give-strict-punishment-to-the-gang-who-convert-ann-1933618">यूपी के कानून मंत्री बोले- धर्मांतरण कराने वाले गैंग को वो सजा देंगे जो नजीर बनेगी</a></strong></p> <p><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/three-more-people-arrested-in-conversion-case-they-used-to-brainwash-people-using-these-7-codewords-ann-1933477">धर्मांतरण मामले में तीन और लोग गिरफ्तार, ये 7 कोडवर्ड का इस्तेमाल कर लोगों का करते थे ब्रेनवाश</a></strong></p>
from india https://ift.tt/2TbgvPz
via
0 Comments