<p style="text-align: justify;"><strong>वडोदरा:</strong> एक तरफ सरकार की कोशिश है कि कोरोना से बचाने के लिए और इस वायरस के चेन को तोड़ने के लिए जल्द से जल्द, ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाई जाए तो वहीं कई ताकतें ऐसी है जो सरकार के इस प्लान को फेल करने में पुरजोर तरीके से जुटी हुई है. ऐसे ही हरकतों के कराण गुजरात के वडोदरा में दो महिलाओं सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">गिरफ्तार सभी लोगों पर आरोप है कि वह कथित तौर पर कोरोना वैक्सीन न लेने के लिए लोगों को भड़का रहे थे. यह घटना सायाजीगंज गार्डन इलाके की बताई जा रही है. गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के खिलाफ संदेश प्रसारित करने के आरोप में इन सभी को गिरफ्तार किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया, ''गिरफ्तार लोगों में से तीन ने जनवरी में करीब 2000 पर्चे बांटे थे. इन पर्चों ये जरिए ये सभी लोगों को संदेश देते थे और आग्रह करते थे कि फेस मास्क न पहने.''</p> <p style="text-align: justify;">पुलिस ने बताया कि गश्ती दल को घटना की जानकारी मिली और वह मौके पर पहुंचा. पुलिल अधिकारी ने बताया, ''ऐसे समय में जब सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीनेश को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है तो ये ग्रुप लोगों को बिना मास्क और सामाजिक दूरी के नियम का उल्लंघन कर टीका विरोधी संदेश प्रसारित कर रहे थे.''</p> <p style="text-align: justify;">इस सभी लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 120बी (आपराधिक साजिश),धारा-143 (गैर कानूनी तरीके से सभा के लिए एकजुट होना), धारा-188 (सरकारी अधिकारी के आदेश को न मानना), धारा-270 (खतरनाक संक्रामक बीमारी फैलाना) और आपदा प्रबंधन की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="केन विलियमसन ने विराट कोहली को जमकर सराहा, बताया अच्छा दोस्त" href="https://ift.tt/3A6utTr" target="">केन विलियमसन ने विराट कोहली को जमकर सराहा, बताया अच्छा दोस्त</a></strong></p>
from india https://ift.tt/2UIqYCg
via
0 Comments