About Me

header ads

पीएम मोदी डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत, लाइव होगा प्रसारण

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. एक जुलाई को सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल के छह साल पूरे हो रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">डिजिटल इंडिया पहल भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था में बदलने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. एक अप्रैल को आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के उद्घाटन संबोधन से शुरू होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाभार्थियों से बातचीत करेंगे पीएम मोदी</strong></p> <p style="text-align: justify;">इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को लेकर एक वीडियो प्रस्तुति दी जाएगी. इसके बाद प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. मंत्रालय के सचिव अजय साहनी कार्यक्रम का संचालन करेंगे."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लाइव होगा प्रसारण</strong></p> <p style="text-align: justify;">सभी बातचीत और संबोधन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए आयोजित किए जाएंगे और उनका डिजिटल इंडिया के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल जैसे सोशल मीडिया मंचों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="तीन मंत्रालयों ने पीएम मोदी के सामने दिया कामकाज का प्रजेंटेशन, पीएम मोदी बोले- पेंडिंग काम को जल्द पूरा करें" href="https://ift.tt/3jtTj9P" target="_blank" rel="noopener">तीन मंत्रालयों ने पीएम मोदी के सामने दिया कामकाज का प्रजेंटेशन, पीएम मोदी बोले- पेंडिंग काम को जल्द पूरा करें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3hl3g6M
via

Post a Comment

0 Comments