<p style="text-align: justify;"><strong>West Bengal Election Results 2021 Live Updates:</strong> पश्चिम बंगाल की 292 विधानसभा सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना आज होगी. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. पश्चिम बंगाल की 294 में से 292 पर मतदान हुआ था. बंगाल की दो सीटों शमशेरगंज और जंगीपुर पर चुनाव नहीं हुआ था क्योंकि शमशेरगंज सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार और जंगीपुर सीट से आरएसपी उम्मीदवार का निधन हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;">एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 108 मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा की तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है जहां बने स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन और वोटर वेरीफाइबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. 23 जिलों में फैले मतगणना केंद्रों पर कम से कम 292 पर्यवेक्षकों और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 256 कंपनियों को तैनात किया गया है. दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक 15 मतगणना केंद्र हैं जबकि कलीपमोंग, अलीपुरद्वार और झारग्राम में एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए गिनती के दौरान कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं. मतगणना प्रक्रिया शुरू करने से पहले सभी ईवीएम और वीवीपैट को विषाणु मुक्त किया जाएगा. निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए मेजों को ऐसे लगाने का फैसला किया है जिससे सामाजिक दूरी का अनुपालन किया जा सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीटों का सियासी गणित</strong><br />पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं. 2016 विधानसभा चुनाव में टीएमसी ने सबसे ज्यादा 211 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. वहीं कांग्रेस ने 44, लेफ्ट ने 26 और बीजेपी ने मात्र तीन सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि अन्य ने दस सीटों पर जीत हासिल की थी. यहां बहुमत के लिए 148 सीटें चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक राज्य के सभी शॉपिंग मॉल, सैलून, रेस्तरां,बार, खेल परिसर, जिम, स्पा और स्विमिंग पूल को बंद करने के आदेश दिए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-coronavirus-latest-update-maharashtra-reports-63-282-new-cases-802-deaths-1908153">महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज आए 63 हज़ार से ज्यादा नए मामले और 802 की गई जान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/assembly-election-result-2021-live-streaming-how-to-watch-assam-kerala-tn-puducherry-bengal-election-result-2021-eci-website-results-eci-gov-in-app-1908090">कहां और कैसे देख सकते हैं 5 राज्यों के चुनावी नतीजों की पल-पल की अपडेट, यहां है पूरी डिटेल</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3gWh0Gy
via
0 Comments