<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे भारत में तबाही मचा रखी है. केवल अप्रैल में ही यहां 48 हजार से ज्यादा कोरोना मरीजों की जान चली गई. ये वायरस हर दिन पैतींस सौ से ज्यादा लोगों की जान ले रहा है. अबतक देशभर में सालभर के भीतर 2 लाख 11 हजार नागरिक अपनी जान गंवा चुके हैं. यानी कि कुल मौतों में से 23 फीसदी लोगों की जान सिर्फ अप्रैल 2021 में ही गई है. अभी भी कोरोना का तांडव जारी है.</p> <p style="text-align: justify;">स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक देशभर में कुल 48,926 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. 31 मार्च 2021 की रात तक देश में एक लाख 62 हजार 927 संक्रमितों की जान गई थी. 30 अप्रैल की रात ये आंकड़ा बढ़कर 2 लाख 11 हजार 853 हो गया. यानी कि अप्रैल में ही सिर्फ करीब 50 हजार लोगों की जान चली गई. जबकि इससे पहले मार्च में 5,876 मरीजों की जान गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में पहली बार 1 दिन में 4 लाख से अधिक कोरोना पॉजिटिव</strong><br />बीते 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. यह पहली बार है जब 1 दिन के अंदर 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में जहां 4 लाख से अधिक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. </p> <p style="text-align: justify;">देश में अबतक कुल एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जल्द ही ये आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंचने का अनुमान है. 19 दिसंबर 2020 को संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ के पार और 19 अप्रैल को 1.5 करोड़ से अधिक हो गए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली-महाराष्ट्र में कोरोना हुआ बेकाबू</strong><br />राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 16,147 मरीजों की मौत हो चुकी है. कुल 11,49,333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में कोविड के 62,919 मामले सामने आए. एक दिन में कोरोना से 828 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <div><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/covid-19-air-india-will-operate-flts-between-india-uk-from-1st-to-15th-may-2021-1907887">कोरोना संकट के बीच लंदन के लिए आज से एयर इंडिया की उड़ानें शुरू</a></strong></div> <div> </div> <div><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/pm-modi-pays-tributes-to-ninth-sikh-guru-teg-bahadur-on-his-400th-birth-anniversary-1907899">पीएम मोदी अचानक श्री शीशगंज साहिब गुरुद्वारे पहुंचे, मत्था टेका</a></strong></div>
from india https://ift.tt/3gQ9cpF
via
0 Comments