About Me

header ads

Election Result 2023: राजस्थान और एमपी में कितना चला बीजेपी सांसदों का जादू?

<p style="text-align: justify;"><strong>MP Rajasthan Election Result 2023:</strong> राजस्थान और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने अपने सांसदों को मैदान में उतारा था. पार्टी ने राजस्थान से सात सांसदों को विधानसभा का टिकट दिया था, जिसमें से चार सांसद चुनाव जीत गए और तीन हार गए. वहीं मध्य प्रदेश में भी बीजेपी ने सात सांसदों को मैदान में उतारा जिनमें से 5 को जीत मिली और 2 सांसद हार गए.</p> <p style="text-align: justify;">25 नवंबर को हुए चुनाव में बीजेपी ने राजसमंद से सांसद दीया कुमारी, जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अजमेर से सांसद भागीरथ चौधरी, अलवर से सांसद बाबा बालक नाथ, झुंझुनू से सांसद नरेंद्र कुमार, जालौर से सांसद देवजी पटेल और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मैदान में उतारा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राजस्थान में ये सांसद विधानसभा चुनाव जीते<br /></strong>सांसद दीया कुमारी ने विद्याधर नगर सीट पर 71,368 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज कीं. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को हराया. दो बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौधरी को 50,167 वोटों से हराया.</p> <p style="text-align: justify;">तिजारा सीट से चुनाव लड़ रहे अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ ने कांग्रेस उम्मीदवार <a title="इमरान खान" href="https://ift.tt/Pwkfsjn" data-type="interlinkingkeywords">इमरान खान</a> को 6,173 वोटों से हराया. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार दानिश अबरार को 22,510 वोटों से हराया. दानिश अबरार निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विधानसभा चुनाव हारने वाल सांसद<br /></strong>राजस्थान विधानसभा चुनाव हारने वाले तीन बीजेपी सांसदों में नरेंद्र कुमार (मंडावा सीट), भागीरथ चौधरी (किशनगढ़ सीट) और देवजी पटेल (सांचोर सीट) शामिल हैं. देवजी पटेल को बीजेपी के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार जीवा राम चौधरी ने हराया.</p> <p style="text-align: justify;">सांसद नरेंद्र कुमार को कांग्रेस उम्मीदवार रीता चौधरी ने 18,717 वोटों के अंतर से हराया. सांसद भागीरथ चौधरी अपने निर्वाचन क्षेत्र में तीसरे नंबर पर रहे. किशनगढ़ सीट से कांग्रेस ने बीजेपी के बागी विकास चौधरी को टिकट दिया था, जिन्हें जीत मिली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एमपी चुनाव लड़ने वाले बीजेपी सांसद<br /></strong>मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां बीजेपी ने सांसद नरेंद्र सिंह तोमर (दिमनी सीट), प्रहलाद पटेल (नरसिंहपुर सीट), फग्गन सिंह कुलस्ते (निवास सीट), उदयराव प्रताप सिंह (गाडरवाड़ा सीट), रीती पाठक (सीधी सीट), गणेश सिंह (सतना सीट), राकेश सिंह (जबलपुर पश्चिम) से चुनावी मैदान में उतारा था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसद<br /></strong>केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बीएसपी उम्मीदवार बलवीर सिंह को 24,461 वोटों से शिकस्त दी. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार लखन सिंह को पटेल को 31,310 वोटों से हराया. सीधी सीट से बीजेपी सांसद रीती पाठक 19वें राउंड की गिनती में कांग्रेस उम्मीदवार ज्ञान सिंह से 35,805 वोटों से आगे है. इस सीट पर 20 राउंड की गिनती होनी है.</p> <p style="text-align: justify;">सांसद उदयराव प्रताप सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता पटेल को 56,529 वोटों से हराया. सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री तरुण भनोट को 30,134 वोटों से शिकस्त दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन सांसदों को मिली हार<br /></strong>केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को कांग्रेस उम्मीदवार चैन सिंह 9723 वोटों से हराया. सतना में कांग्रेस उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा ने बीजेपी सांसद गणेश सिंह को 4041 वोटों से शिकस्त दी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/rURLW71 Results: 'तीन राज्&zwj;यों में हारे इसका मतलब ये नहीं 2024...', कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया 20 साल पुराना कि&zwj;स्&zwj;सा, जानें&nbsp;</a></strong></p>

from Telangana Election Result: तेलंगाना में हार कर भी क्यों खुश है BJP? समझें वोटों का गणित https://ift.tt/nxldQa0
via

Post a Comment

0 Comments