<p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">भारत-अमेरिका सुरक्षा सहयोग के मुद्दे पर हाल में चर्चा के दौरान अमेरिकी पक्ष ने संगठित अपराधियों, बंदूक चलाने वालों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के बीच सांठगांठ से संबंधित कुछ इनपुट साझा किए है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी बुधवार (22 नवंबर) को दी.</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">इनपुट दोनों देशों के लिए चिंता का कारण हैं और उन्हें लेकर दोनों देशों की ओर से फॉलोअप कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया है.</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">बयान में कहा गया कि अपनी ओर से भारत ऐसे इनपुट को गंभीरता से लेता है क्योंकि यह हमारे अपने राष्ट्रीय सुरक्षा हितों पर भी प्रभाव डालता है. </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">मंत्रालय ने कहा कि </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">अमेरिकी इनपुट के संदर्भ में मुद्दों की जांच पहले से ही संबंधित विभागों की ओर से की जा रही है.</span></span></p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">During the course of recent discussions on India-US security cooperation, the US side shared some inputs pertaining to nexus between organized criminals, gun runners, terrorists and others. The inputs are a cause of concern for both countries and they decided to take necessary… <a href="https://t.co/Pv3gkRwO6U">pic.twitter.com/Pv3gkRwO6U</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1727354890589192272?ref_src=twsrc%5Etfw">November 22, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">विदेश मंत्रालय की ओर से यह बयान उस दिन आया है जब जब ब्रिटिश अखबार फाइनेंशियल टाइम्स ने कहा है कि अमेरिका ने उसकी धरती पर सिख चरमपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नून को मारने के प्रयास को विफल कर दिया था. हालांकि, ब्रिटिश अखबार की खबर पर भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">सीएनबीसीटीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट पर </span></span><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा, "हम अपने सहयोगियों के साथ राजनयिक, कानून प्रवर्तन या खुफिया चर्चाओं पर टिप्पणी नहीं करते हैं."</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">बता दें कि फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट कनाडा की ओर से खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संभावित संलिप्तता का आरोप लगाए जाने के लगभद दो महीने बाद आई है. भारत ने कनाडा के आरोपों को खारिज कर दिया था और उन्हें बेतुका करार दिया था.</span></span></p> <p style="text-align: justify;"><strong><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb">यह भी पढ़ें- <a title="अमेरिका ने नाकाम की खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश, भारत को जारी की चेतावनी" href="https://ift.tt/froeGkw" target="_blank" rel="noopener">अमेरिका ने नाकाम की खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को मारने की साजिश, भारत को जारी की चेतावनी</a></span></span></strong></p> <p style="text-align: justify;"><span class="jCAhz ChMk0b"><span class="ryNqvb"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </span></span></p>
from Jammu Kashmir: राजौरी एनकाउंटर में 2 सैन्य अधिकारी और 2 जवान शहीद, मुठभेड़ अब भी जारी https://ift.tt/AFk1GQr
via
0 Comments