<p style="text-align: justify;"><strong>Assembly Election 2023 Live Update: </strong>मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में महज 3 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी दलों ने अब चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रचार का जिम्मा संभाल रखा है. वह पिछले तीन दिन से लगातार यहां जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज भी पीएम की मध्य प्रदेश में तीन जनसभाएं हैं.</p> <p style="text-align: justify;">जनसभाओं के अलावा पीएम मोदी इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस से राहुल गांधी और अन्य नेताओं की भी जनसभाएं आज मध्य प्रदेश में होंगी. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस की तरफ से आज प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ और अन्य राष्ट्रीय नेता प्रचार की कमान संभालेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आज इन जगहों पर है पीएम की जनसभा</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएम नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम की बात करें तो उनकी पहली जनसभा बैतूल जिले में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी. इसके बाद नरेंद्र मोदी की दूसरी जनसभा शाजापुर जिले में दोपहर 1:45 बजे से होगी. पीएम मोदी की तीसरी जनसभा झाबुआ में दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी. इन तीन जनसभाओं के बाद मोदी इंदौर में एक रोड शो भी करेंगे. रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर देवी अहिल्या बाई होल्कर राजवाड़ा के पास खत्म होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले तीन दिन से प्रधानमंत्री ने डाल रखा है डेरा</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बीजेपी ने इस बार किसी भी राज्य में सीएम फेस का ऐलान नहीं किया है. पार्टी पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही है. यही वजह है कि पीएम चुनाव वाले पांचों राज्यों में कई जनसभाएं कर चुके हैं. पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वह पिछले तीन दिन से लगातार कम से कम दो जनसभाएं कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कांग्रेस की तरफ से राहुल और प्रियंका गांधी ने संभाली कमान</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान राहुल गांधी ने संभाल रखी है. राहुल गांधी भई औसतन रोज दो जनसभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी जनसभा और रोड शो करके वोटरों को लुभ रही हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="गाजा के अस्पताल के बाहर इजरायल-हमास में जंग, खतरे में बच्चों की जिंदगी, हिज्बुल्लाह से बेंजामिन नेतन्याहू बोले, 'आग से खेल रहे हैं'" href="https://ift.tt/20PgmuQ" target="_self">गाजा के अस्पताल के बाहर इजरायल-हमास में जंग, खतरे में बच्चों की जिंदगी, हिज्बुल्लाह से बेंजामिन नेतन्याहू बोले, 'आग से खेल रहे हैं'</a></strong></p>
from बिजनेसमैन गौतम सिंघानिया पत्नी नवाज से हुए अलग, कहा- '32 साल साथ रहने...' https://ift.tt/IJOcEr5
via
0 Comments