<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update Today:</strong> कई राज्यों में जहां मानसून की विदाई हो रही है तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां बारिश का कहर देखने मिल रहा है. सिक्किम में बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद मौतों का सिलसिला जारी है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी तेज बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं. आईएमडी ने आज यानी रविवार (8 अक्टूबर) को असम, मेघालय, सिक्किम और अन्य इलाकों में भारी बरिश की संभावना जताई है. </p> <p style="text-align: justify;">राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों के मुकाबले हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है हालांकि दिन में धूप निकलने की वजह से तापमान अभी सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अगले तीन दिन सुबह के समय मौसम ठंडा रहने के साथ हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं अगले कुछ दिनों तक राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. इसके साथ ही मंगलवार (10 अक्टूबर) को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कहां-कहां होगी बारिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में रविवार (8 अक्टूबर) को भारी बारिश होने के साथ ही आंधी, तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा तमिलनाडू, कर्नाटक, केरल मे भी भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 9 और 10 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बरसात होगी. वहीं कई इलाकों में बिजली कड़कने की भी संभावना है. सिक्किम में खराब मौसम के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 15 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है. अगले दो से तीन दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा में मानसून तकी विदाई होने वाली है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, ईशान किशन ले सकते हैं शुभमन गिल की जगह" href="https://ift.tt/kV2RynB" target="_blank" rel="noopener">IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, ईशान किशन ले सकते हैं शुभमन गिल की जगह</a> </strong></p>
from india https://ift.tt/IzwZTk3
via
0 Comments