<p style="text-align: justify;"><strong>Weather Update Today:</strong> देश के कई इलाकों में भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्व, उत्तर-पूर्व भारत और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, आज यानी शनिवार (7 अक्टूबर) को असम, मेघालय, सिक्किम और अन्य इलाकों में भारी बरिश होगी. वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम भारत, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से मानसून की धीरे-धीरे विदाई हो रही है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राजधानी दिल्ली की अगर बात की जाए तो यहां मौसम में पिछले दिनों के मुकाबले बदलाव देखने को मिला है, जिसके चलते दिल्ली में तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है. इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक राजधानी में मौसम को लेकर कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के भी कुछ इलाकों में आज मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा झारखंड के कई जिलों में भी आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.जिसके चलते कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश की चेतावनी</strong></p> <p style="text-align: justify;">सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश के बाद हालात बेकाबू बने हुए हैं.&nbsp; मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में वेस्ट बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश हो सकती है. इतना ही नहीं यहां भारी बारिश से बाढ़ आ सकती है. पश्चिम बंगाल में सरकार ने प्रभावित लोगों के लिए राहत कार्य सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है. वहीं सिक्किम में खराब मौसम के कारण सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को 15 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग ने शनिवार को असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभान ने झारखंड, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश के आसार जताए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="शराब नीति की ड्राफ्टिंग में आपकी क्या भूमिका थी? ED रिमांड के पहले दिन संजय सिंह पर हुई इन सवालों की बौछार, जानिए अब आगे क्या होगा" href="https://ift.tt/CL0TpP6" target="_blank" rel="noopener">शराब नीति की ड्राफ्टिंग में आपकी क्या भूमिका थी? ED रिमांड के पहले दिन संजय सिंह पर हुई इन सवालों की बौछार, जानिए अब आगे क्या होगा</a>&nbsp;</strong></p>

from india https://ift.tt/QOaJlRF
via