About Me

header ads

Telangana Election 2023: 'मेरी रॉयल एनफील्ड में जितनी सीटे हैं, उससे...', राहुल गांधी के वार पर असदुद्दीन ओवैसी का पलटवार

<p style="text-align: justify;"><strong>Telangana Assembly Election:</strong> तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां में जुबानी जंग भी तेज हो गई है. बुधवार (18 अक्टूबर) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी तेलंगाना के कुलुगु जिला पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;">यहां चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीआरएस, बीजेपी और एआईएमआईएम (AIMM) पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और बीआरएस को बीजेपी की बी टीम कहा. अब इसी को लेकर सांसद ओवैसी ने राहुल गांधी पर तंज किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>राहुल गांधी पर तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''जैसी कि भविष्यवाणी की थी, राहुल बाबा का बी-टीम को लेकर रोना शुरू हो गया है. उन्होंने अपनी अमेठी सीट बीजेपी को क्यों गिफ्ट की? अगर यहां बी-टीमें हैं तो बीजेपी तेलंगाना में इतनी कमजोर क्यों है? बाबा को सुरक्षित सीट खोजने के लिए वायनाड क्यों जाना पड़ा? मेरी रॉयल एनफील्ड (बुलेट) में उससे ज्यादा सीटें हैं, जितनी बीजेपी, कांग्रेस-RSS मिलकर विधानसभा चुनाव में जीतेंगी.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">As predicted Rahul baba&rsquo;s &ldquo;B-Team&rdquo; rona has begun. Why did he gift his Amethi seat to BJP? And why is BJP so weak in Telangana if it has B-Teams here? Why did Baba have to go to Wayanad to find a &ldquo;safe seat?&rdquo;<br /><br />My Royal Enfield has more seats than what BJP-CongRSS combine will&hellip;</p> &mdash; Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) <a href="https://twitter.com/asadowaisi/status/1714677843777429892?ref_src=twsrc%5Etfw">October 18, 2023</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा था सांसद राहुल गांधी ने?</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चाहती है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना चुनाव जीते.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">राहुल गांधी ने आगे कहा, "तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है. हमने बीजेपी को पहले ही हरा दिया है, लेकिन बीजेपी चाहती है कि तेलंगाना में बीआरएस जीते. दोनों एक साथ मिलकर काम कर रही है और एआईएमआईएम भी उनके साथ है.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>तेलंगाना में चुनाव की तारीख</strong></p> <p style="text-align: justify;">तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं इस चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को आएंगे. राज्य में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp; <a href="https://www.abplive.com/news/india/fake-birth-certificate-case-azam-khan-abdullah-khan-tanzeen-fatima-seven-years-imprisonment-akhilesh-yadav-bjp-dinesh-lal-reacts-ten-points-2517502">फेक बर्थ सर्टिफिकेट केस: आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे को हुई 7 साल की सजा, जेल जाते समय बोले- 'इंसाफ नहीं, ये...' | बड़ी बातें</a></strong></p>

from india https://ift.tt/LYfDStK
via

Post a Comment

0 Comments